JEE Advanced 2024 Result: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। जेईई एडवांस का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया। आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute) ने जेईई मेन्स के बाद एडवांस में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जारी हुए रिजल्ट में आकाश इंस्टीट्यूट के 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है। राजस्थान से आकाश इंस्टीट्यूट के उज्जवल सिंह ने ऑल इंडिया रैंक 95 हांसिल कर इतिहास रच दिया। उज्जवल आकाश इंस्टीट्यूट में जयपुर की सूर्या नगर ब्रांच के स्टूड़ेंट है उज्जवल आकाश इंस्टीट्यूट में 4 ईयर क्लासरूम स्टूड़ेंट हैं।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित ने कहा, “टॉप 100 से आकाश इंस्टीट्यूट के 6 स्टूड़ेंट ने ऑल इंडिया रैंक में अपनी जगह बनाई है जिसमें ऋषि शेखर शुक्ला ने 25 वीं, कृष्णा साई शिशिर ने 67 वीं, अभिषेक जैन ने 78 वीं, हार्दिक अग्रवाल ने 93 वीं, उज्जवल सिंह ने 95 वीं और रचित अग्रवाल ने 98 वीं रैंक अर्जित की है । आकाश इंस्टीट्यूट राजस्थान की सभी ब्रांच में रविवार शाम को जेईई एडवांस के रिजल्ट के मौके पर स्टूडेंट्स औऱ फैक्लटी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठ़ा भी किया। JEE Advanced 2024 Result
जेईई एडवांस में पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में कुल 1 लाख 80 हजार 200 स्टूडेंट्स बैठे थे। जेईई-एडवांस का रिज्लट जारी होने के बाद आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली काउंसलिंग (खडररअ) 10 जून से शुरू हो गई है। यह काउंसलिंग 10 जून 26 जुलाई के बीच में 5 राउंड में होगी। काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी और 35 जीएफटीआई सहित 116 कॉलेजों की 700 से अधिक कॉलजेज ब्रांचेज को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा। JEE Advanced 2024 Result
शादी से मना किया तो युवती पर एसिड अटैक, आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार