Kurukshetra: 36 बिरादरी के नेता हैं नवीन जिंदल: गीता शर्मा

Kurukshetra
Kurukshetra: 36 बिरादरी के नेता हैं नवीन जिंदल: गीता शर्मा

kurukshetra: पिहोवा (जसविंद्र सिंह)। महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष गीता शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही नविन जी प्राथमिकता है। पिछले कार्यकाल में जो सुविधा उनकी ओर से शुरू की गई थी। पूरे लोकसभा क्षेत्र में उन्हें दोगुना करके फिर से शुरू किया जाएगा। सांसद नवीन जिंदल सीता देवी धर्मशाला में पहुंचे जहां पर उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा के प्रत्येक हल्के में नवीन जी की और से निशुल्क मेडिकल वैन चलाई जाएगी। जिसमें सभी लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। 9 विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग रूप से 9 मेडिकल वैन शुरू करने के आदेश उन्होंने दे दिये हैं। गीता शर्मा ने कहा की नवीन जिंदल जी की शुरू से सोच रही है कि जिन लोगों ने वोट दिया।

उनका विकास करने के साथ-साथ विपक्ष को वोट देने वाली जनता का विकास किया जाए ताकि उन लोगों को भी अपना बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जब कोई प्रतिनिधि चुना जाता है तो वह केवल अपने समर्थकों का नेता नहीं होता। बल्कि उसे क्षेत्र की पूरी जनता का नेतृत्व करता है। उनके दरवाजे प्रत्येक व्यक्ति के लिए खुले हैं। कोई भी व्यक्ति यह संकोच ना करें कि उसने वोट नहीं दिया। सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम करके वे आम जनता को लाभ पहुंचाने का काम करेंगे। इस मौके पर विभिन्न धार्मिक सामाजिक संस्थाओं की ओर से नवीन जिंदल का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विधायक सरदार संदीप सिंह सूरमा , पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, हनु चक्रपाणि, जिला परिषद मैंबर सचिन नंबरदार, समाज सेवी रवि जिंदल, सचिन शर्मा, ज्योति शर्मा, सरोज मंगला, कृष्ण रानी, प्रेम लता, कमलेश रानी, नीतू रानी, पूजा रानी, स्वीता शर्मा, ाम्भिका शर्मा प्रवीन शर्मा आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।