पूज्य गुरु जी को दिया सफलता का श्रेय
उकलाना सच कहूँ , कुलदीप स्वतंत्र। 5 मई 2024 को नीट परीक्षा का परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण हुआ और काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में अच्छे रैंक से परीक्षा पास की है। लेकिन इस परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बहुत अच्छे रैंक से परीक्षा पास कर परचम लहराया है। गांव मदनपुरा की होनहार ऋतू इन्सां सुपुत्री रामनिवास ने 720 में से 701 रैंक हासिल कर नीट परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। सच कहूँ से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि नीट की परीक्षा पास करने में उन्होंने करीब दस से बारह घंटे पढाई की है। ऋतू इन्सां ने बताया की पढाई के साथ-साथ नीट परीक्षा पास करने में उनके पिता जी और पुरे परिवार ने उनका होंसला बढ़ाया।
हर मुश्किल परिस्थिति में उनका साथ दिया। लेकिन सबसे बढ़ी बात इस परीक्षा को पास करने में उनके पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा रही है। जहां हर वक्त वह अपने पूज्य गुरु जी को याद करती रही और मैडिटेशन भी करती रही । इतना ही नहीं उसने मानवता भलाई केंद्र उकलाना में सेवा कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी लिया । उन्होंने बताया की वे इस सफलता का सारा श्रेय अपने पूज्य गुरु जी को देती है जिनकी बदौलत वे इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं। उन्होंने बताया की भविष्य में वे अच्छा डॉ बनकर लोगों का इलाज करना चाहती है। ऋतू के पिता रामनिवास ने बताया की मेरी बेटी शुरू से पढाई में होशियार रही है और आठवीं कक्षा से ही इसने विभिन्न परीक्षाओं में भाग लेना शुरू कर दिया था। जैसे – जैसे क्लास बढ़ती गई वैसे – वैसे इन्होने अधिक समय तक पढाई करती गई और आज मेरी बेटी ऋतू ने नीट की परीक्षा पास कर हमारा सर गर्व से ऊँचा किया है। मास्टर धर्मबीर इंसान ने बताया की ऋतू के पूरे परिवार ने डेरा सच्चा सौदा से नामदान लिया हुआ है और पूरा परिवार सेवादार है। ऋतू भी मानवता भलाई केंद्र उकलाना में बढ़-चढ़ कर सेवा करती रही है और सेवा कार्यों की बदौलत इसको इनाम के तौर पर आज डॉ बनने का सपना पूरा करने का अवसर मिला है।