Punjab Roadways: अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर से चलकर अबोहर होते हुए फिरोजपुर को जाने वाली पंजाब रोडवेज की एक बस रविवार बाद दोपहर अबोहर के हनुमानगढ़ रोड़ पर सतीजा जिम के सामने तकनीकी खराबी आने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बस डिवाइडर पर लगा हुआ स्ट्रीट लाइट का खंभा तोड़ते हुए दूसरी ओर सड़क के पार निकल गई। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। Abohar News
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और सभी सवारियों को सुरक्षित तरीके से नीचे उतार लिया। जानकारी देते हुए बस चालक निशान सिंह ने बताया कि वह श्रीगंगानगर से पंजाब रोडवेज की बस लेकर अबोहर होते हुए फिरोजपुर जा रहा था। जैसे ही वह कालेज रोड के सामने सतीजा बिल्डिंग के पास पहुंचा तो अचानक बस का कोई पार्ट टूट गया। जिससे बस अनियंत्रित हो गई।
ड्राइवर के अनुसार अनियंत्रित होने के कारण बस की गति और बढ़ गई। जिसका पता चलते ही उसने बस को डिवाडर से रगड़ कर रोकने का प्रयास किया। जिस पर बस डिवाईडर और स्ट्रीट लाईट का खंभा तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर निकल गई। उसने बताया कि बस में करीब 25 सवारियां मौजूद थीं, एक सवारी को हल्की चोट आई है, अन्य सभी सवारियां सुरक्षित हैं। Abohar News
नेत्रदानी व शरीरदानी कृष्ण सिंह इन्सां को अर्पित की श्रद्धांजलि