Villagers Road Jaam : भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। पिछले कई दिनों से पेयजल समस्या से परेशन वार्ड नंबर-25 के तहत आने वाले रामगंज महोल्ला, कुम्हारों का महोल्ला, नारनौली महोल्ला, चेजारान ढ़ाणी, सैनीपुरा, सुगलान ढ़ाणी, पतराम गेट, नीम चौक के अलावा रविदास महोल्ला के नागरिकों का धैर्य जवाब दे गया। ग्रामीणों ने वार्ड नंबर-25 के पार्षद विनोद प्रजापति के नेतृत्व में शनिवार को दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे-709ई पर हनुमान गेट बूस्टर के सामने जाम लगा दिया। विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम में पहुंची महिलाओं ने सड़क पर बैठकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। Bhiwani News
एसडीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने खोला जाम
क्षेत्रवासियों के गुस्से को देखते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सतीश सहित पुलिस कर्मचारियों सहित पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बूस्टिंग स्टेशन के टैंक भरे जा रहे है तथा टैंक भरने के बाद आगामी एक-दो दिनों में पेयजल समस्या का पूर्ण रूप से समाधान कर दिया जाएगा। इसके अलावा दूषित पेयजल समस्या का भी समाधान किए जाने का आश्वासन जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दिया। इस मौके पर वार्ड नंबर-25 के पार्षद विनोद प्रजापति ने कहा कि पिछले 15 दिनों से दादरी गेट बूस्टिंग स्टेशन की मोटर जली हुई है। जिसके कारण उक्त क्षेत्रों में पानी सप्लाई ना के बराबर है। यदि अब अधिकारियों के आश्वासन अनुसार उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी कड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे।
नियमों को दरकिनार कर नहीं पहुँचा रहे पेयजल: पार्षद | Bhiwani News
पार्षद ने कहा कि उपायुक्त ने वार्ड नंबर-25 के लिए एक स्पेशल टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए थे, जिसके माध्यम से दिन में कई बार चक्कर लगाकर नागरिकों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाना था, लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा उपायुक्त के आदेशों को भी दरकिनार करते हुए टैंकर को सिर्फ एक या दो बार ही भेजा जाता है, जिसके कारण पानी भरने को लेकर महिलाओं में आपस में झगड़े होते है। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या से परेशान नागरिकों ने जाम लगाया है। Bhiwani News
जो काम प्रशासन व गोताखोर नहीं कर पाये, उसे सिरसा के इस छोटे से गांव के सेवादारों ने कर दिखाया