RBSK: आरबीएसके के तहत जरूरतमंद परिवार के बच्चे का हुआ नि:शुल्क इलाज
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के निर्देशन में राज्य सरकार छोटे बच्चों का नि:शुल्क इलाज तथा आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देकर चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर रही है। राज्य सरकार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के जरिए सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं मदरसों में छोटे बच्चों की स्क्रीनिंग कर उन्हें जन्मजात बीमारियों से निजात दिलाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए राजस्थान सरकार ने श्री सत्य साईं सेवा संगठन के साथ एमओयू भी किया हुआ है। Hanumangarh News
इसी कड़ी में खण्ड टिब्बी के गांव मसानी के तीन वर्षीय बच्चे प्रभजोत का सफल ऑपरेशन पलवल (हरियाणा) के श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में किया गया है। ऑपरेशन के बाद प्रभजोत अब बिल्कुल स्वस्थ है और परिजनों के साथ खेल रहा है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर कानाराम के निर्देशन में स्वास्थ्य सेवाओं से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी के तहत आरबीएसके के तहत खण्ड टिब्बी के गांव मसानी के रहने वाले एक जरूरतमंद परिवार की 3 वर्षीय बच्चे प्रभजोत के दिल में छेद का का ऑपरेशन गत दिवस किया गया। डॉ. शर्मा ने बताया कि बचपन से ही प्रभजोत के दिल में छेद था, जिसकी वजह से वह हमेशा बीमार रहता था। इससे उसका शारीरिक विकास भी नहीं हो रहा था।
ऑपरेशन सफल रहा और चार-पांच दिन के बाद उसे छुट्टी दे दी गई
प्रभजोत का जन्म 22 सितम्बर 2021 को हुआ था। डॉ. शर्मा ने बताया कि गत दिनों खण्ड टिब्बी की आरबीएसके टीम-बी ने आंगनबाड़ी केन्द्र मसानी में बच्चों की स्क्रीनिंग की, तो वहां उन्होंने प्रभजोत की भी जांच की। जांच में पता लगा कि बच्चे का शारीरिक विकास नहीं हो पा रहा है। प्रभजोत की चिकित्सकीय जांच में पता चला कि उसके दिल में छेद है, जिसकी वजह से उसकी सांस फूल जाती है और वह अक्सर बीमार ही रहता है। आरबीएसके टीम ने प्रभजोत के पिता गुरमेल सिंह से बात की और बच्चे के बीमार रहने की जानकारी दी। उन्हें बताया कि बच्चे का इलाज आरबीएसके के तहत राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क किया जाएगा। Hanumangarh News
परिजनों की मंजूरी के बाद प्रभजोत को ऑपरेशन के लिए पलवल (हरियाणा) के श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल भेजा गया, जहां प्रभजोत का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन सफल रहा और चार-पांच दिन के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। प्रभजोत का ऑपरेशन करवाने में टिब्बी बीसीएमओ डॉ. मुकेश कुमार, फार्मासिस्ट लालचंद, एएनएम सुलोचना, डीईआईसी सुनील शर्मा एवं अन्य चिकित्साकर्मियों का सहयोग रहा। प्रभजोत के पिता गुरमेल सिंह ने बताया कि वह किसान है और खेती करके अपनी आजीविका चलाते हैं। दिल में छेद का महंगा ऑपरेशन करवाना उनके बस की बात नहीं थी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद प्रभजोत स्वस्थ है और शारीरिक रूप से भी बेहतर है। उन्होंने आरबीएसके के तहत ऑपरेशन करवाने के लिए राज्य सरकार एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया। Hanumangarh News
जो काम प्रशासन व गोताखोर नहीं कर पाये, उसे सिरसा के इस छोटे से गांव के सेवादारों ने कर दिखाया