पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्यों की तलाश जारी
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। बठिंडा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने उस घर के ही मालिक से पहले चिट्ठी व फिर फोन से फिरौती की मांग की, जिसमें वह मजदूरी करता था। वहीं गिरफ्तार आरोपी के साथ कुछ अन्य अज्ञात युवक भी जुड़े हुए हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है। पुलिस ने दावा किया है कि अन्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Bathinda News
शुक्रवार को प्रैस कॉन्फ्रैं स दौरान जानकारी देते एसएसपी बठिंडा दीपक पारिक ने बताया कि बीते माह 20 मई को थाना फूल के क्षेत्र के एक व्यक्ति को उसके घर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर काम करने वाले मजदूर को एक बन्द लिफाफा दिया, जिसमें एक चिट्ठी थी। चिट्ठी में 6 लाख रूपये की फिरौती मांगी गई थी व रूपये न देने की सूरत में उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। चिट्ठी के बाद 2 जून को अज्ञात आरोपियों ने फोन कर फिर से फिरौती मांगी। चिट्ठी मिलने व फोन कॉल आने पर शिकायतकर्त्ता द्वारा दी शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ 3 जून को थाना फूल में मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी से और भी खुलासे होने की संभावना | Bathinda News
एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कर्म सिंह को माननीय अदालत में पेश कर उसका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से रिमांड दौरान और पूछताछ की जाएगी, जिससे अहम खुलासे होने की संभावना है।
मामले को सुलझाने के लिए विभिन्न टीमों का किया गया गठन
एसएसपी ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए एसपी (डी) अजय गांधी, डीएसपी फूल प्रितपाल सिंह, डीएसपी (डी) बठिंडा राजेश शर्मा के नेतृत्व में थाना फूल, सी.आई.ए स्टाफ-1 की विभिन्न टीमें गठित कर जांच की गई। जांच करने पर पता चला कि सब डिवीजन रामपुरा में रहते व्यक्ति के घर एक अज्ञात व्यक्ति दाखिल हुआ, जिसने शिकायतकर्त्ता के मजदूर को एक चिट्ठी दी व कहा कि यह चिट्ठी अपने चाचा को पकड़ा दे। उक्त मजदूर ने अन्दर जाकर शिकायतकर्त्ता को चिट्ठी पकड़ा दी। Bathinda News
शिकायतकर्त्ता ने यह चिट्ठी अपने भांजे को पढ़ने के लिए दी, जिसमें खालिस्तान जिन्दाबाद लिखा हुआ था व 6 लाख रूपये की मांग की गई थी। अगर रूपये न दिए तो जान माल के खतरे की धमकी लिखी हुई थी। इसके अलावा फिर 2 जून को अज्ञात व्यक्ति ने दोबारा फोन कर रूपयों की मांग की। शिकायतकर्त्ता ने अपने भांजे के साथ 3 जून को थाना फूल जाकर अपने ब्यान दर्ज करवाए।
ब्यानों के आधार पर जांच दौरान यह बात सामने आई कि कर्म सिंह उर्फ निक्का जो शिकायतकर्त्ता के घर पिछले कई सालों से मजदूरी कर रहा था व दो अन्य अज्ञात लोग जोकि पीड़ित के घर पीओपी का काम कर गए थे, उन तीनों ने मिलकर फिरौती मांगने की योजना बनाई। तीनों में एक की पहचान कर्म सिंह उर्फ निक्का पुत्र दर्शन सिंह निवासी ढिपाली के तौर पर हुई है व 2 अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते बीते दिनों कर्म सिंंह उर्फ निक्का को गिरफ्तार कर लिया है व अन्यों की तलाश जारी है। Bathinda News
Axis Bank Customer Care: सावधान! कहीं हो ना जाए आपका भी खाता खाली!