e-KYC: गाजियाबाद(सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। शासन के निर्देशानुसार में उत्तर प्रदेश के समस्त राशन कार्ड धारकों के सदस्यों की ई -केवाईसी की जानी है। यह ई -केवाईसी आठ जून से वितरित होने वाले राशन के लिए सभी अपनी ई -केवाईसी जल्द करा लें । यह जानकारी गाजियाबाद जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा बालियान ने विक्रेताओं को ई-पास मशीन के माध्यम से कार्डधारकों की यूनिट में ई -केवाईसी कराये जाने के लिए विक्रेताओं की ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान दी। Ghaziabad News
इस दौरान उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी कराने की लास्ट तारीख 30 जून है। सभी राशन कार्ड धारकों से अपील है कि वह अपना ई-केवाईसी समय से करा लें। कहा कि 08 जून से वितरित होने वाले राशन को लेने के लिए,सभी अपना- अपना मोबाइल फोन राशन कार्ड में शामिल कराएं और अपने परिवार के सभी सदस्यों को अपने साथ ले जाकर,अपने राशन कार्ड के समस्त सदस्यों की ई -केवाईसी पूर्ण जरूर करायें। राशन कार्ड धारकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी को सूचित किया जा रहा है, और सभी से अपील भी की जा रही है, कि समस्त राशन कार्ड धारक अपने -अपने राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों का ई-केवाईसी जल्द करा लें। अन्यथा आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। Ghaziabad News
Kangana Ranaut Slap Case: कुलविंदर कौर की गिरफ्तारी पर भड़के किसान, कही ये बड़ी बात!