तीन युवकों के खिलाफ मारपीट करने व धमकी देने का मुकदमा

Hanumangarh News
दुकानों का किराया मांगा तो किया अभद्र व्यवहार, दी जान से मारने की धमकी

कैराना। एक व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ अपने पुत्र के साथ में मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बे के मोहल्ला गुली छड़ियान निवासी जरीफ ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि विगत 2 जून को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उसके पुत्र आफताब को ताबिस व नदीम निवासीगण मोहल्ला आलकलां कस्बा कैराना ने फोन करके मायापुर रोड पर बुलाया। जहां पर दोनों युवकों ने अपने साथी इंतजार के साथ मिलकर उसके पुत्र के साथ में जमकर मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसके पुत्र को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर गम्भीर हालत में चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News

अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को कारावास