Village Nandri Rape and Murder Case: पूर्व में 10 अभियुक्तों को किया जा चुका है गिरफ्तार
जयपुर/दौसा,07 जून। दौसा जिले से मेहंदीपुर बालाजी थाना इलाके के नांदरी गांव निवासी महिला से दुष्कर्म-हत्या के बाद आरोपी एवं उसके परिवार के मकानों में तोड़फोड़, लूटपाट एवं पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की घटना में शामिल दो और आरोपियों रवि मीणा एवं श्रीकिशन उर्फ भोंदे मीणा निवासी गांव नांदरी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में पुलिस इस मामले में 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। Dausa News
एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि 27 अप्रैल को नांदरी गांव से एक महिला रात को घर से बाहर खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने निकली थी। अगले दिन महिला के पति ने गांव के ही जगराम मीना पर अपनी पत्नी को गायब करने का संदेह जताते हुए गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पति की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। तलाश के दौरान 29 अप्रैल को महिला का शव नांदरी गांव में पहाड़ी की तलहटी में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला।
आरोपी सहित उसके परिवार के तीन घरों को आग के हवाले कर दिया
एसपी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी जगराम मीना को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था। महिला की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने 2 मई को एक पंचायत बुलाई। रात करीब 9-10 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण आरोपी जगराम के घर पहुंचे। ग्रामीणों ने पेट्रोल डालकर हत्या के आरोपी और उसके परिवार के घरों को आग के हवाले कर दिया, साथ ही लाठी-डंडों और सब्बलों से जमकर तोड़फोड़ की। ग्रामीणों ने गांव नांदरी व ठिकरिया मोड़ स्थित आरोपी सहित उसके परिवार के तीन घरों को आग के हवाले कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी रेंज अनिल टांक के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल व सीओ मानपुर दीपक मीना के सुपरविजन एवं एसएचओ गौरव प्रधान के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा पूर्व में गांव नांदरी निवासी 10 आरोपियों सीताराम मीना, कालू मीना, नवीन मीना, लोहड़ी राम मीना, कमल मीना, प्यार सिंह मीना, मेघराज मीना, दीपक मीना, अनिल कुमार मीना एवं धर्मी सिंह मीना को गिरफ्तार कर लिया गया था। Dausa News
Indian Railways: 23 हजार बेटिकट यात्री पकड़े गए, रेलवे ने वसूले 1.15 करोड़ रुपए