साइबर ठगी से जुड़े दो गांवों में महाराष्ट्र एवं जोधपुर पुलिस के सहयोग से दी दबिश
जयपुर/अलवर, 7 जून। अलवर जिले में साइबर ठगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिले में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ के अंतर्गत जिले की मालाखेड़ा एवं लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र एवं जोधपुर पुलिस के सहयोग से साइबर ठगी से प्रभावित दो गांव में दबिश देकर चार महिलाओं सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक साइबर ठग को डिटेन कर जोधपुर पुलिस को सौंप दिया। Alwar News
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान एवं आईजी रैंज जयपुर के निर्देशन में ऑनलाइन ठगी करने वालों के विरूद्ध जिले में आपरेशन एंटीवायरस अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत साइबर ठगी से प्रभावित दो गांव में दबिश देकर राज्य कार्य में बाधा का एक प्रकरण दर्ज कर 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए, वहीं एक आरोपी को दस्तयाब कर जोधपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया है। Alwar News
चार महिलाओं सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज | Alwar News
एसपी शर्मा ने बताया कि एसएचओ मालाखेड़ा हितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुंबई पुलिस के साथ साइबर ठगों की तलाश में नांगल तोड़ियार गांव में दबिश दी गई थी। इस दौरान पुलिस टीम के साथ राजकार्य में बाधा डालने वाले चार महिलाओं सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी प्रकार एसएचओ लक्ष्मणगढ़ श्रीराम मय टीम द्वारा ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत साइबर ठगी से प्रभावित गांव बिचगांव में जोधपुर पुलिस के साथ दबिश देकर साइबर ठगी के एक आरोपी सोनू उर्फ लाला मीणा पुत्र उमराव को दस्तयाब किया। जिसे जोधपुर पुलिस को सौंप दिया गया। Alwar News
Indian Railways: 23 हजार बेटिकट यात्री पकड़े गए, रेलवे ने वसूले 1.15 करोड़ रुपए