दिनेश गुप्ता को रीजन सचिव पद की जिम्मेवारी
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लायंस इंटरनेशनल (प्रांत 3233 ई-1) के निर्वाचित प्रांतपाल सुनील अरोड़ा ने भामाशाह शिवशंकर खडग़ावत को रीजन चेयर पर्सन, प्रमोद खारीवाल को एडमिनिस्ट्रेटर, दिनेश गुप्ता को रीजन सचिव व श्याम रामावत, राजेश जैन, कमलजीत सैनी को सत्र 2024-25 के लिए जोन चेयरपर्सन नियुक्त किया है। लायंस क्लब हनुमानगढ़ के नव निर्वाचित अध्यक्ष नरेश पाहवा व क्लब सचिव दीपक सिंगला ने बताया कि प्रांतपाल सुनील अरोड़ा ने इनकी कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता, मिलनसारिता और लायनवाद के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए यह महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेवारी सौंपी है। Hanumangarh News
भामाशाह शिवशंकर खडग़ावत लायंस क्लब के साथ-साथ कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से पीडि़त मानव की सेवा करते रहे हैं। वे राजस्थान सरकार से उद्योग रत्न की उपाधि से भी सम्मानित हो चुके हैं। प्रमोद खारीवाल क्लब अध्यक्ष, जोन चेयरपर्सन व रीजन चेयरपर्सन जैसे अनेक महत्वपूर्ण पदों के दायित्व को निभाते हुए अनेक प्रांतीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। दिनेश गुप्ता भी जोन चेयरपर्सन व रीजन चेयरपर्सन जैसे अनेक पदों पर रहते हुए लायनवाद के माध्यम से समाज हित में अपनी सेवाएं प्रदान करते रहे हैं। शिव शंकर खडग़ावत ने कहा कि वह अपनी पूरी टीम के साथ पीडि़त मानव सेवा व समाज हित के कार्य समर्पण भाव से करेंगे।
प्रमोद खारीवाल ने प्रांतपाल सुनील अरोड़ा, सहप्रांतपाल द्वितीय आशुतोष, वशिष्ठ एडिशनल गवर्नर नरेंद्र चांगिया, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ आशीष अरोड़ा, पूर्व प्रांतपाल विनोद गोयल, अशोक ठाकुर, अंजना जैन, आलोक अग्रवाल, सुनील गोयल, विष्णु गोयल, ज्ञान अग्रवाल, शकुंतला गोयल, केसी बंसल, शशि गोयल का आभार व्यक्त किया। प्रांतीय सचिव केसी शर्मा, रीजन चेयरपर्सन नरेंद्र भठेजा, जीएमटी कॉर्डिनेटर केवल सचदेवा सहित अनेक लायन लीडर्स ने इन नियुक्तियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी। Hanumangarh News
फूटा गुस्सा, विद्युत विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन