परीक्षा में 720 में से 710 अंक लेकर हासिल की 368वीं रैंक
NEET UG 2024 Result: भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। खेलों के क्षेत्र में विश्व भर में अपनी पहचान बनाने वाले भिवानी के बेटे-बेटियां अब शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित कर रहे हैं। भिवानी के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इसी कड़ी में स्थानीय दादरी गेट न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी दिशा अग्रवाल ने नीट की परीक्षा में 368वां रैंक हासिल किया है। जिसका परिणाम हाल ही में घोषित किया गया था। दिशा की उपलब्धि ने ना केवल हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनीवासियों, बल्कि समस्त भिवानीवासियों को गौरवान्वित किया है। Bhiwani News
12वीं कक्षा में भी दिशा ने प्राप्त किए थे 96 प्र्रतिशत अंक
गौरतलब होगा कि दिशा ने वर्ष 2023-24 में 12वीं कक्षा की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। इसके साथ ही नीट एमबीबीएस की परीक्षा में 720 में से 710 अंक प्राप्त कर भिवानी का नाम रोशन किया था। दिशा की उपलब्धि पर वीरवार को साथी हाथ बढ़ाना समिति की अध्यक्षा व हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी की चेयरपर्सन सीमा बंसल व प्रधान बलदेव ग्रोवर ने उन्हें बधाई दी। तथा उनको सम्मानित किया। इस मौके पर दिशा अग्रवाल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पिता रत्न अग्रवाल व माता कविता अग्रवाल को दिया। इस अवसर पर अन्य कॉलोनीवासी भी मौजूद रहे।
बेटी ने नीट परीक्षा पास कर मनवाया प्रतीभा का लोहा: सीमा | Bhiwani News
उन्होंने कहा कि अपने परिजनों की बदौलत ही वे आज इस मुकाम तक पहुंची है। इस मौके पर साथी हाथ बढ़ाना समिति रजि. की अध्यक्षा सीमा बंसल ने दिशा का सम्मानित करते हुए कहा कि दिशा ने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा पास अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिससे उन्हें बेटी दिशा पर गर्व है। उन्होंने कहा कि भिवानी के बेटे-बेटियों ने समय-समय पर खेलों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भिवानी का सीना गर्व से चौड़ा करने का काम किया है। Bhiwani News
Students Protested: फीस पे होने के बावजूद भी एडमिट कार्ड नहीं हुए जारी, छात्रों ने जताया विरोध