Rajasthan Paper Leak Case: जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री आज पेपर लीक मामले को लेकर एक्शन में दिखाई दिए। उन्होंने सभी कार्मिक विभागों को पिछले 5 साल में भर्ती हुए सारे कार्मिकों के दस्तावेजों की गहन जांच करने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार इन सभी विभागों में आंतरिक कमेटी द्वारा जांच की जाएगी, साथ ही संदिग्ध कार्मिकों (जोकि पेपर देने वाला और नौकरी करने वाला व्यक्ति एक न हो) की सूचना एसओजी को देने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम शर्मा ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि पिछली भर्तियों में लगातार धांधली सामने आ रही थी। Rajasthan News
इस संबंध में कार्मिकों विभागों ने कहा है कि विगत 5 वर्षों में विभिन्न विभागों में जो भी भर्तियां की गई हैं, उनमें फर्जी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज प्रस्तुत कर एवं डमी कैंडिडेट को परीक्षा में बैठाकर कथित अभ्यर्थियों द्वारा सरकारी नौकरियां प्राप्त की गई हैं। मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रत्येक विभाग द्वारा विगत 5 वर्षों में भर्ती किए गए कर्मचारियों के संदर्भ में आन्तरिक कमेटी गठित कर यह जांच कर लें कि परीक्षा देने वाला एवं नौकरी करने वाला लोकसेवक दोनों एक ही व्यक्ति है। Rajasthan News
कार्मिक विभागों के आदेश अनुसार भर्ती किये गये कर्मचारियों के शैक्षणिक पात्रता के दस्तावेज एवं आवेदन के समय प्रस्तुत आवेदन पत्र, फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि की भी भली-भांति जांच करवाई जाए। जांच के उपरान्त जिन कर्मचारियों की भर्ती के संबंध में सूचनाएं संदिग्ध प्रकट हो, उनकी सूचना एसओजी को उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए हैं। Rajasthan News
Lok Sabha Election Result 2024: भाजपा को पूर्ण बहुमत न मिलना… सुधार एजेंडे के लिए खतरे की घंटी…