महासभा ने करवाई जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी

Hanumangarh News
महासभा ने करवाई जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी

महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अखिल भारतीय संयुक्त बावरी किसान महासभा की ओर से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोलंकी की 22वीं पुण्यतिथि के मौके पर गुरुवार को जरूरतमंद परिवार की एक बेटी का सामूहिक विवाह करवाया गया। जंक्शन में तारघर के नजदीक स्थित धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने नवविवाहित वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना की। वर-वधू का हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह सम्पन्न हुआ। Hanumangarh News

विवाह में कन्या को बेड, संदूक, कुर्सियां, मेज, कपड़े, बर्तन उपहार स्वरूप दिए गए। जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा ने कहा कि बेटी के कन्यादान का कार्य सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। यह किसी व्यक्ति विशेष या विशेष समाज से जुड़ा काम नहीं है। इस तरह के कार्यों में सर्वसमाज अपनी भागीदारी निभाए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी करवाने का महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र बावरी की ओर से उठाया गया बीड़ा काबिले तारिफ है। अन्य समाज के नागरिकों को भी इस तरह के कार्य में सहयोग देना चाहिए।

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र बावरी ने बताया कि हर साल महासभा के स्थापना दिवस और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोलंकी की पुण्यतिथि पर जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी करवाई जाती है। समाज की ओर से पिछले 10-12 सालों में जरूरतमंद परिवारों की सैकड़ों बेटियों की शादी करवाई जा चुकी है। इस बार महासभा के पास तीन आवेदन आए थे। इनमें से दो निरस्त किए गए। भविष्य में भी यह आयोजन जारी रहेगा। कार्यक्रम में मौजूद समाज के नागरिकों ने अधिकाधिक पौधे लगाने व अंधविश्वास व नशा त्यागने का संकल्प लिया। इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय मंत्री मंगतराम, प्रदेशाध्यक्ष नेतराम, सोहनलाल, गोपीराम, हेतराम, चुन्नीराम, ज्योति बाला, रेशमा भाटी, विद्या राव आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News

NEET UG Result 2024: नीट यूजी में दुष्यंत का ऑल इंडिया 6027 रैंक के साथ चयन