जांच करवाने के साथ गांव में पानी सप्लाई सुचारू करवाने की मांग
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव कोहला में प्रतिदिन सुचारू रूप से पानी उपलब्ध करवाने एवं जल-जीवन मिशन योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग के संबंध में ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण राजकुमार यादव ने बताया कि गांव कोहला में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से पेयजल की सप्लाई की जा रही है। घरों तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच रहा। ग्रामीण पानी के टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं। Hanumangarh News
पानी नहीं पहुंचने का सबसे बड़ा कारण पुरानी पाइप लाइनों का जर्जर होना है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपए ग्राम पंचायत को मिले थे। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों, ठेकेदार व जनप्रतिनिधियों ने मिलकर इस योजना में घोटाला कर दिया। गांव में एक-दो जगह पाइप बिछाकर कुछ घरों में कनेक्शन कर खानापूर्ति कर दी। वार्ड 4, 5 व 6 में पानी की किल्लत से ग्रामीण गर्मी के मौसम में परेशान हैं। उन्होंने बताया कि गांव के अंतिम छोर के घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पा रहा। इसका कारण जिस जगह पाइप लाइन बिछाई गई वहां के घरों में पानी की मोटरें चलना है।
गांव में अनेक अवैध कनेक्शन
गांव में अनेक अवैध कनेक्शन हैं। बार-बार अवगत करवाने के बाद भी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। न ही पेयजल न पहुंचने की समस्या का समाधान किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन के जरिए मांग की कि जल जीवन मिशन योजना की जांच करवाने व गांव में प्रतिदिन सुचारू रूप से पानी सप्लाई के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को आदेश दिया जाए। इस मौके पर राधेश्याम, मदनलाल, रामेश्वर लाल, नरेश, प्रतापसिंह, दीपाराम, सुरेश, राजू, भादरराम, प्रेमचन्द, ममता, कृष्णा, मनजीत, सुन्दर, परमेश्वरी, सन्तोष, रुक्मणि, चुन्नीलाल यादव, हनुमान, साहिल सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे। उधर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता जितेन्द्र झांब ने बताया कि कोहला के वार्ड 4, 5 व 6 में पानी न पहुंचने की समस्या सामने आई थी। समस्या दूर कर दी गई है।
गुरुवार सुबह जिला कलक्टर व उन्होंने चैक किया तो सप्लाई अंतिम छोर के घरों तक सही पाई गई। हालांकि कुछ ग्रामीणों की अभी भी शिकायत है कि उनके घरों में पानी नहीं पहुंच रहा। जेईएन को मौके पर भेजा गया है। वे दोबारा चैक कर रिपोर्ट करेंगे। सभी को पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से मिले, इसके लिए विभाग प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि पाइप लाइन की टेस्टिंग चल रही है। टेस्टिंग में कुछ परेशानी आने पर टेस्टिंग रोककर जहां तक नई लाइन शुरू हो चुकी है वहां से पुरानी लाइन से जोड़ा गया है। गर्मी कम होने के बाद दोबारा टेस्टिंग की जाएगी। टेस्टिंग उपरांत गांव में पेयजल सप्लाई पूर्णतया सुचारू हो जाएगी। Hanumangarh News
एसपी ने दिए पैंडेंसी कम करने के निर्देश