Schools Closed In These States: इस भीषण गर्मी को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों को आगे बढाने का फैसला लिया गया हैं, इन राज्यों में गर्मी की छुट्टियां खत्म होने वाली थी लेकिन प्रचंड गर्मी और लू के कारण अभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना और यहां तक कि गोवा में भी भीषण गर्मी जारी हैं, इसलिए शैक्षणिक अधिकारियों ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए यह कदम उठाया हैं। school holidays
तमिलनाडु में 10 जून तक बंद रहेगे स्कूल | Schools Closed
इस वक्त पूरे देश में भीषण गर्मी की लहर दौड रही हैं इसी के कारण तमिलनाडु में अधिकारियों ने स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों को बढाने का फैसला लिया हैं, स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों को फिर से खोलने की तिथि 6 जून से बदलकर 10 जून करने की घोषणा की है, तमिलनाडू स्कूल शिक्षा निदेशक अरिवोली ने पुष्टि की हैं कि इस फैसले में सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान शामिल हैं।
तेलंगाना और पुडुचेरी में 11 जून तक नहीं खुलेंगे स्कूल
तेलंगाना ने गर्मी की छुट्टियों के बाद शैक्षणिक वर्ष के लिए 12 जून को स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की हैं, इसी तरह केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, जिसमें कराईकल, माहे और यनम जैसे क्षेत्र शामिल हैं ने भीषण गर्मी के कारण स्कूलो को फिर से खोलने तारीख 6 जून से बढाकर 12 जून कर दी है, स्कूल शिक्षा निदेशक पी. प्रियदर्शिनी ने जोर देकर कहा कि यह फैसला सभी सरकारी, निजी तौर पर प्रबंधित और सीबीएसई से संबंद्ध स्कूलों पर लागू होता हैं, पुडुचेरी में तापमान बढ रहा हैं, साथ ही कम बारिश ने स्थिति को और खराब कर दिया है, जिससे निवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं।
बिहार में फिर से बंद हुए स्कूल | Schools Closed
बिहार सरकार ने भीषण गर्मी के कारण स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया हैं, यह फैसला बीते बुधवार को कई स्कूलों में छात्राओं की तबियत बिगड़ने और बेहोश होने के बाद लिया गया, दरअसल बुधवार को बेगूसराय और शेखपुरा के स्कूलों में करीब 50 छात्राएं गर्मी की वजह से बेहोश हो गई थी, जिनमें से कई छात्राओं को हॉस्पिटल में भी भर्ती कराना पड़ा, भीषण गर्मी के कारण CM नीतीश कुमार ने स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं, स्कूलो को 30 मई से 08 जून 2024 तक बंद रखने का फैसला लिया गया हैं।
गोवा में भी बंद रहेंगे स्कूल | Schools Closed
गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने सरकार से फिलहाल स्कूल नहीं खोलने का आग्रह किया हैं, भीषण गर्मी और लोकसभा चुनाव के नतीजों के कारण यहां स्कूलों को फिर से खोले जाने की स्थिति करने की अपील की गई हैं, दरअसल 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ स्कूल फिर से खुलने के संयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए तावडकर ने इस समय से चल रही व्यावहारिक चुनौतियों पर जोर दिया, जिसमें कई शिक्षकों का चुनाव ड्यूटी में शामिल होना भी शामिल हैं।
वहीं आपको बता दें कि यूपी में कई जगहों पर अधिकतम तापमान 47 के पार पहुंच गया है, गर्मी के प्रकोप से लोगों की मौत हो रही हैं, अब तक देशभर में करीब 43 लोगों की मौत इस भीषण गर्मी के कारण हुई हैं, बिहार में32, ओडिशा में 10, औरंगाद में 17 और आरा में 6, रोहतास मे 2 एंव बक्सर में एक की मौत हुई हैं, इसके अलावा, झारखंड के पलामू, जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई।