3390 गोलिया सहित युवक काबू

Tarn Taran News
Tarn Taran News: तरनतारन में हेरोइन के साथ नार्को तस्कर गिरफ्तार

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने सोमवार रात भगतसिंह कालोनी निवासी एक युवक को नशे में उपयोग होने वाली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से पुलिस को 3390 गोलियां मौका से बरामद हुई है। तस्करी में उपयोग की जा रही बाइक को भी टीम ने जब्त कर शहर थाना पुलिस में आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर करवाया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की टीम में शामिल एएसआई चानण राम को सूचना प्राप्त हुई कि बरनाला रोड स्थित भगत सिंह कालोनी निवासी युवक विक्की कुमार नशे की गोलियां बेचने का काम करता है। Sirsa News

आरोपित पहले भी नशे में उपयोग होने वाली गोलियां बेचने के मामले में सजा भुगत चुका है। विक्की कुमार के सोमवार शाम को सांगवान चौक से होते हुए रानियां आईटीआई की ओर नशा सप्लाई करने की सूचना मुखबिर से मिली। उक्त सूचना के आधार पर चानन राम के नेतृत्व में टीम ने सांगवान चौक के नजदीक रानियां रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद सांगवान चौक की ओर से एक बाइक पर युवक आता दिखाई दिया। टाचज् की लाइट का इशारा कर टीम ने बाइक सवार को रूकने का इशारा किया परंतु आरोपित ने बाइक वापिस मोड़ने का प्रयास किया परंतु पीछे से वाहन ज्यादा आने के चलते बाइक मुड़ नहीं पाई। Sirsa News

पुलिस टीम ने आरोपित युवक को बाइक सहित काबू कर नाम पता पूछा तो आरोपित की पहचान विक्की कुमार के रूप में हुई। बाइक की एक साइट पर पुलिस काले रंग का बैग बंधा मिला। पुलिस टीम ने राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो बैग के अंदर रखे एक काले रंग के लिफाफा में नशे में उपयोग होने वाली कुल 3390 गोलियां पाई गई जिस पर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– मोदी की उम्मीदों पर खरे उतरे धामी