New Traffic Rules: एक गलती और भरना होगा 25 हजार का जुर्माना, बदल गया ट्रैफिक नियम, जानिए

New Traffic Rules
New Traffic Rules: एक गलती और भरना होगा 25 हजार का जुर्माना, बदल गया ट्रैफिक नियम, जानिए

Driving Licence New Rules: अगर आपके पास गाड़ी है तो ये खबर आपके लिए है। कहीं आप भी ऐसी गलती ना कर बैठे जिससे आपकी गाड़ी का चालान हो जाये। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर माह की पहली तारीख को कई बड़े बदलाव होते हैं। जून के महीने की शुरूआत हो गई है। 1 जून की शुरूआत के साथ ही कई नए नियम लागू हो गए है तो कई पुराने बदल गए है। अगर आप सड़क पर गाड़ी लेकर जा रहे हैं तो आज से ट्रैफिक नियम में होने वाले बदलाव के बारे में जरूर जान लें। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 1 जून से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियम में बदलाव किया है। 1 जून 2024 से ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम लागू हो गए है। ध्यान दें कि अब अगर गलती हुई आपका 25000 रुपये तक का चलान कट सकता है। New Traffic Rules

अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान | New Traffic Rules

1 जून से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस के नियम को आसान बना दिया है। नये नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर पर जाकर अपना ड्राइविंग टेस्ट दे सकता है। गौरतलब हैं कि पहले सिर्फ आरटीओ में ही ड्राइविंग टेस्ट होते थे। नए नियम लागू होने से आरटीओ में लगने वाली लंबी कतार से आजादी मिल जाएगी।

अब आप किसी भी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल में जाकर वहां ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। सरकार इसके लिए उन सेंटर को सर्टिफिकेट इश्यू करेगी। ड्राइविंग टेस्ट के बाद सेंटर आपको सार्टिफिकेट जारी करेंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप आरटीओ में लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ट्रैफिक नियम में हुआ बदलाव

एक जून से कुछ ट्रैफिक नियम और सख्‍त हो गए हैं। बिना वैध लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर सख्त दंड शामिल है, जिसके तहत अब जुर्माना दो हजार रुपये तक पहुंच गया है। नाबालिगों को गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर दंड और भी कठोर है, जिसमें 25,000 रुपये का जुमार्ना और माता-पिता के खिलाफ संभावित कार्रवाई के साथ-साथ वाहन का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द करना शामिल है। ऐसा करने पर लाइसेंस रद्द होने के साथ-साथ नाबालिग को 25 साल तक नया लाइसेंस नहीं मिलेगा। तेज गति से गाड़ी चलाने वाले पर 1000 रुपये से 2000 रुपये, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर: 500 रुपये, हेलमेट न पहनने पर 100 रुपये और सीट बेल्ट न पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं नए नियम के अनुसार, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस या लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने या फिर रिन्यू के लिए 200 रुपये का शुल्क देना होगा।