‘Attack’ on Raveena Tandon : मुंबई (एजेंसी)। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक ब्यान जारी करते हुए बताया कि रवीना टंडन के घर के बाहर शनिवार को जो मामूली पार्किंग मुद्दे पर झड़प हुई, उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रवीना टंडन को लोगों द्वारा धक्का दिए जाने और उनके ड्राइवर को पीटने की कोशिश करते हुए संघर्ष करते दिखाया जा रहा है। Raveena Tandon
मुंबई पुलिस ने कहा, ‘‘टंडन का ड्राइवर कार को पार्क करने के लिए पीछे की ओर ले जाने की कोशिश कर रहा था और एक परिवार के 3 लोगों को लगा कि वो उनको टक्कर मार देंगे। इस पर दोनों में बहस हो गई और बहस के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चले। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुँचकर टंडन के कर्मचारियों से पूछताछ की और दूसरे पक्ष के लोगों को भी पुलिस स्टेशन बुलाकर उनसे भी पूछताछ की गई। लेकिन दोनों पक्षों ने इस मामले में कोई शिकायत करने से इनकार किया।’’ Raveena Tandon
वीडियो में रवीना टंडन को ‘मुझे मत मारो’ कहते हुए भी सुना जा सकता है
पुलिस का यह बयान घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आया है, जिसमें रवीना टंडन लोगों से शांत रहने का अनुरोध कर रही हैं और उन्हें ‘मुझे मत मारो’ कहते हुए भी सुना जा सकता है।
Actress Raveena Tandon was attacked by mob after her driver was accused of rash driving & hitting 3 women of a family
But CCTV footage revealed – Raveena’s car did not hit anyone.
1) Why was the family lying?
2) Was this a setup to target her?
3) Was this planned for extortion? pic.twitter.com/0p3pmE6lxl— Anshul Saxena (@AskAnshul) June 2, 2024
मुंबई पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार रात बांद्रा के कार्टर रोड पर हुई। हालांकि कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन एक अधिकारी ने कहा कि खार पुलिस स्टेशन में स्टेशन डायरी प्रविष्टि दर्ज की गई है। रवीना ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। कथित तौर पर, उनके ड्राइवर ने वाहन से 3 व्यक्तियों को टक्कर मार दी, जिससे एकत्रित भीड़ का गुस्सा भड़क गया और दोनों पक्षों में टकराव हुआ। मुंबई पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं है और न ही किसी भी पक्ष ने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज कराई है। Raveena Tandon
Amul Milk Raises Prices : चुनाव के एक दिन बाद अमूल दूध में लगी ‘आग’