कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Vote Counting: 4 जून को लोकसभा चुनावो की मतगणना होनी है जिसको शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए करीब 600 पुलिस कर्मचारियों-अधिकारियो को नियुक्त किया गया है। एसपी उपासना ने बताया कि मतगणना तीन जगह होगी जिनमे आरकेएसडी कॉलेज, आरकेएसडी स्कूल तथा आईजी कॉलेज कैथल शामिल है। मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहनता से तलाशी लने के उपरांत ही केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। मतगणना केंद्र के बाहर या अंदर कोई भी व्यक्ति ब्लेड, बीडी, माचिस, मोबाईल फोन, खतरनाक रसायन, आग्नेय शस्त्र, ईत्यादी के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मतगणना केंद्र में अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। Kaithal News
मतगणना केन्द्रों पर मोबाईल फोन, पेन, पेपर, इलेक्ट्रॉनिक यंत्र, संदिग्ध वस्तु, असला ले जाने की मनाही। मतगणना केंद्र के आसपास यदि कोई असमाजिक तत्व शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है तो उसके विरुध तुरंत नियमानुसार कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नाकों की मार्फत व्हीकलों को डाईवर्ट करके निकाला जाएगा। मतगणना के दौरान मतगणना केंद्रो पर तैनाती के अतिरिक्त किसी भी आपात स्थित से निपटने के लिए पुलिस की कई टुकडियों को रिजर्व में रखा गया है। Kaithal News
वाहनों का रूट डायवर्ट | Kaithal News
लोकसभा चुनावो की मतगणना के चलते 4 जून को पेहवा चौक से लेकर आईजी कॉलेज करनाल रोड तक, अम्बाला रोड खुरानिया पैलेस से पीडब्लूडी रेस्ट हाउस अंबाला रोड कैथल तक तथा ढांड रोड पर भगवती साड़ी शोरूम से लेकर सैमसंग शोरूम नज़दीक आईजी स्कूल ढांड रोड तक वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बन्द रहेगा एसपी उपासना ने जिला वासियों से अपील की है कि मतगणना के दिन शांति, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने कमें सहयोग करें। अफवाहों पर ध्यान न दें, तथा सोशल मिडिया पर ऐसी ब्यानबाजी ना करें, जिससे आपसी द्वेष भावना फैलती हो, या शांति व्यवस्था भंग होती हो।
यह भी पढ़ें:– पूर्व सीएम एवं करनाल लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं का जताया आभार