विश्व पर्यावरण दिवस पर फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन एओए करेगी भव्य आयोजन

Ghaziabad News
Ghaziabad News : विश्व पर्यावरण दिवस पर फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन एओए करेगी भव्य आयोजन

फेडरेशन ने की 16 जून को राजनगर एक्सटेंशन में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित राजनगर एक्सटेंशन की फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन एओए जरिए विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन किया जायेगा। पूर्व की भांति फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन एओए के जरिए विश्व पर्यावरण दिवस पर 16 जून 2024 ,रविवार को राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की वीवीआईपी सोसायटी के क्लब में कार्यक्रम किया जाएगा। जिसको लेकर संस्था के कार्यकारिणी सदस्यों के जरिए रूपरेखा बनाई गई है। Ghaziabad News

यह जानकारी फेडरेशन के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार अग्रवाल ने दी। संस्था अध्यक्ष सचिन त्यागी ने कहा है कि वर्ष 2016 से फेडरेशन इस प्रकार के सर्वहित आयोजन करती आ रही है। प्रस्तावित आयोजन का पहला सत्र बच्चों के लिए होगा। जिसमें ड्रॉइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के बच्चे भाग ले सकेंगे। आयोजन के दूसरे सत्र में राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श हेतु एक गोलमेज सभा होगी। जिसमें क्षेत्र की समस्त उपलब्ध एओए पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों एवं फेडरेशन द्वारा की गई चर्चा के माध्यम से प्राप्त निष्कर्ष से एक चार्ट तैयार व आयोजन के सभी हितधारकों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित कर समस्याओं के समाधान हेतु आयोजन अतिथियों व सक्षम अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा। Ghaziabad News

संस्था उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध गुप्ता ने कहा कि अन्य सत्र में चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य और जीवन शैली पर बातचीत होगी। जिसमें उपस्थित अतिथिगण अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर स्पष्टीकरण पा सकेंगे। साथ ही फेडरेशन अध्यक्ष के जरिए आयोजन के प्रायोजक नारायणा अस्पताल समूह के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया जाएगा। जिसके माध्यम से नारायणा अस्पताल समूह की ओर से राजनगर एक्सटेंशन के सभी निवासियों हेतु विशेष एवं फेडरेशन सदस्यों के लिए विशिष्ट स्थायी छूट के प्रावधान की घोषणा भी की जाएगी। संस्था की महासचिव डॉ. सीमा शर्मा ने कहा कि आयोजन के अंतिम सत्र में संयुक्त राष्ट्र संघ के जरिए निर्धारित मानकों के अनुसरण में 17 सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप सामुदायिक उत्कृष्टता पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।

साथ ही ड्रॉइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत व राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की अन्य सामाजिक विभूतियों को भी सम्मानित करते आयोजन का समापन किया जाएगा। वही आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी को आयोजन संरक्षक का स्थान देते हुए एक 09 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसमें संस्था महासचिव डॉ. सीमा शर्मा को संयोजक व संस्था उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध गुप्ता को समन्वयक नियुक्त करते हुए सचिव अभिनव त्यागी, कोषाध्यक्ष गगन भारद्वाज, मीडिया सह-प्रभारी मनोज कुमार अग्रवाल, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख शिप्रा त्यागी व सह-प्रमुख वाणी भारद्वाज एवं महिला सदस्य अर्चना गुप्ता को शामिल किया गया है। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, बड़ा हादसा टला