खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: शिक्षित समाज ही आगे बढ़ सकता है। शिक्षित बने, संगठित हों और समर्पित भाव से समाज की सेवा के लिए कार्य करें। उक्त विचार अखिल भारतीय पाल गडरिया महासभा हरियाणा की ओर से लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर अनाज मंडी प्रताप नगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल अंबर ने कहे। माता अहिल्याबाई होल्कर की 299 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अनाज मंडी प्रताप नगर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Yamunanagar News
इसमें जिला के सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने भाग लिया। कार्यक्रम से पूर्व प्रताप नगर में अहिल्याबाई की शोभायात्रा निकाली गई। भारतीय डाक विभाग के मुख्य रिकॉर्ड अफसर अनिल अंबर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता ज्ञानचंद पंडवार द्वारा की गई। अनिल अंबर ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर अपने समाज के लिए एक जुटता के साथ काम करें। सभी संगठित हो। अंबर ने कहा कि समाज की तरक्की के लिए समाज का शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार में अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे कि पाल समाज के पढ़े लिखे युवक युवतियों को नौकरियों में भागीदारी मिल सके। Yamunanagar News
पाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नरसिंहपाल ने कहा कि सरकार में अपने हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए हर प्रकार से मदद करें। कार्यक्रम के अध्यक्ष ज्ञानचंद पंडवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीसी कमिशन के पूर्व सदस्य रमेश पाल, शिवालिक विकास बोर्ड के पूर्व सदस्य जगदीश पाल, राजेंद्र पाल, ओमबीर, मास्टर परमजीत, सुमेर चंद पाल, ओमपाल, जगदीश पाल, रामेश्वर बाप, ब्लॉक समिति जगाधरी चेयरपर्सन चरणों देवी, रोशन लाल फौजी, विक्रम पाल, अशोक कुमार, सुखबीर पाल, मुकेश पाल, खुशी रामपाल, सचिन आदि उपस्थित रहे। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– मासूम बच्ची का मिला रक्तरंजित शव, हत्या का फूफा पर आरोप