Space: रात में जब हम तारों की छाव में लौटते हैं तो अक्सर हमारे मन में ये ख्याल आता है कि आखिर अंतरिक्ष में आकाश के ऊपर क्या हैं? लेकिन ये सिर्फ सवाल ही बनकर रह जाता हैं हमें इसका उत्तर नहीं मिल पाता, तो चलिए हम आपको इसका उत्तर देते हैं।
दरअसल जब भी हम आकाश की ओर देखते हैं तो हमे सूरज, चंद्रमा और तारे ही नजर आते हैं, जो देखने पर काफी सुंदर लगते हैं, ऐसे में क्या आपके मन में कभी ख्याल आया हैं, कि आखिर बादलों के ऊपर क्या होगा? और ये दिखता कैसा होगा?
बता दें कि अंतरिक्ष में ग्रह से लेकर तारे तक सभी भरे हुए हैं, जो हमें आकाश में सूक्ष्म रूप में नजर आते हैं, ऐसे में सवाल ये उठता है कि आकाश के ऊपर अंतरिक्ष हैं तो अंतरिक्ष के ऊपर क्या हैं? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वायुमंडल का एक हिस्सा हैं, वहीं अंतरिक्ष के ऊपर भी वायुमंडल की कई परतें हैं, ऐसे में आकाश के ऊपर और नीचे तो अंतरिक्ष ही हैं और अंतरिक्ष के बाहर वायुमंडल की कई परते बनी हुई हैं।