Arunachal Pradesh Election Result 2024: नई दिल्ली। नॉर्थ ईस्ट के अरुणाचल प्रदेश में इस बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। सत्ता में बरकरार रहने में वह सफल रहेगी। ऐसा अब तक के रुझान संकेत दे रहे हैं। भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के ताजा डेटा के मुताबिक, भाजपा 12 सीटों पर जीत चुकी है और अन्य ने एक सीट पर कब्जा किया है। फिलहाल 32 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। एनपीईपी छह, पीपीए तीन और एनसीपी तीन पर बढ़त लिए है।
सिक्किम विधानसभा चुनाव:एसकेएम क्लीन स्वीप की ओर अग्रसर
सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) 32 सदस्यीय सिक्किम विधानसभा में 28 सीटों पर बढ़त के साथ भारी जीत की ओर अग्रसर दिख रहा है। यहां रविवार को मतगणना चल रही है। मुख्य विपक्षी दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) केवल एक सीट पर आगे है। मुख्यमंत्री और एसकेएम सुप्रीमो प्रेम सिंह तमांग, जो रेनॉक और सोरेंग-चाकुंग सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, ने दोनों सीटों पर अपने प्रतिद्वंद्वियों पर जोरदार बढ़त ले ली है।तमांग की पत्नी कृष्णा कुमारी भी एसकेएम के टिकट पर नामची-सिंघीथांग निर्वाचन क्षेत्र से आगे हैं।
दूसरी ओर एसडीएफ प्रमुख पवन कुमार चामलिंग दोनों सीटों पोकलोक-कामरांग और नामचेयबुंग पर पीछे चल रहे हैं। एसडीएफ के एक अन्य स्टार उम्मीदवार भाईचुंग भूटिया भी बारफुंग (बीएल-आरक्षित) सीट से पीछे चल रहे हैं। पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान भूटिया ने पिछले नवंबर में अपनी हमरो सिक्किम पार्टी का चामलिंग की एसडीएफ में विलय कर दिया था।
एकमात्र सीट जहां से एसडीएफ आगे है वह श्यारी है, जहां उसके उम्मीदवार तेनजिंग नोरबू लाम्था लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। लम्था हाल ही में एसकेएम से एसडीएफ में शामिल हुए हैं। एसकेएम के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद अकेले चुनाव लड़ने वाली भाजपा उन सभी सीटों पर पीछे चल रही है, जिन पर उसने चुनाव लड़ा था। कांग्रेस और सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-एस) भी काफी पीछे रहीं। सिक्किम विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को हुए थे।