Bribery Arrested: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। ए.सी.बी. की जयपुर ग्रामीण इकाई ने कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना बहरोड़ सदर के थानाधिकारी व कांस्टेबल को परिवादी से रिश्वत के रूप में आईफोन गिफ्ट लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक थानाधिकारी एसआई राजेश कुमार एवं कांस्टेबल अजीत सिंह गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के डीजी डा. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि पुलिस थाना सदर बहरोड़ में दर्ज प्रकरण में मदद करने एवं मुलजिम नहीं बनाने की धमकी देकर राजेश कुमार उपनिरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी एक आई-फोन दिलवाने एवं अजीत सिंह कानिस्टेबल 15 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहे हैं। Jaipur News
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर उप अधीक्षक पुलिस नीरज भारद्वाज ने दोनों को एक आईफोन का पैकेट रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी अजीत सिंह ने परिवादी से रिश्वत राशि के रूप में मांगे गये 15 हजार रुपये बाद में लेने के लिये कहा, इसलिये रिश्वत राशि का आदान-प्रदान नहीं हो सका। Jaipur News
कर्जा चुकाने परिवादी ने ही रची थी लूट की झूठी कहानी, गिरफ्तार