लो वोल्टेज के चलते मोहल्ला कायस्थवाडा के लोगो ने बिजली विभाग के खिलाफ किया हंगामा-प्रदर्शन | Kairana News
- पिछले 15 दिनों से प्रभावित हो रहे है लोगो के विद्युत यंत्र, विभाग के अधिकारियों पर उदासीनता व लापरवाही का आरोप
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: मोहल्ला कायस्थवाड़ा के लोगो ने लो वोल्टेज के चलते विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया। उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर उदासीनता व लापरवाही का आरोप लगाया है। शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला कायस्थवाड़ा के बाशिंदों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश की ज्वाला फूट पड़ी। लोगो ने लो वोल्टेज के चलते विभाग के खिलाफ मोहल्ले में ही खूब हंगामा-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर लोगो ने बताया कि मोहल्ले में विगत 15 दिनों ने लो वोल्टेज विद्युत आपूर्ति हो रही है, जिसके चलते घरों में लगे विद्युत यंत्र सुचारू रूप से कार्य नही कर पा रहे है। Kairana News
घरों में रखे कूलर-पंखे आदि यंत्र बंद पड़े है, जिस कारण भीषण गर्मी में लोगो का जीना मुहाल हो गया है। कुछ तो प्रचंड गर्मी लोगो की जान की दुश्मन बन गई है। शेष कसर विभाग के लोगो ने पूरी कर दी है। बच्चे-बूढ़े, महिलाएं और जवान गर्मी से सभी हलकान है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने लो वोल्टेज के सम्बंध में विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया था, लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नही हुआ। मोहल्ले में लगा नगरपालिका का सबमर्सिबल भी लो वोल्टेज के चलते चल नही पा रहा, जिस कारण लोगो को पेयजल के संकट का भी सामना करना पड़ रहा है।
लोगो ने समस्या का समाधान न होने पर धरने की चेतावनी दी है। इस दौरान बार एसोसिएशन कैराना के पूर्व महासचिव सालिम चौधरी, फैयाज अली, महमूद, खलील, सलीम, शमशाद, अनीश, बालों, शादाब, नवेद, इरफान,फैसल आदि मौजूद रहें। वहीं, एसडीओ कैराना सलिल कुमार गौतम का कहना है कि मोहल्ले में दो ट्रांसफार्मर रखे हुए है, जिनपर अत्यधिक लोड की वजह से लो वोल्टेज सप्लाई हो रही है। शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जायेगा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– जमीन के विवाद में दबंगों ने घर में जबरन घुस कर दो महिलाओं के साथ जमकर की मार पीट, मामला दर्ज