रील बनाने के जुनून में रोड पर खतरनाक स्टंट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जयपुर/झालावाड़ । झालावाड़ (Jhalawar) जिले में रील बनाने के जुनून में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला कर मानव जीवन को संकट में डालने के आरोपी चालक इस्माइल चौधरी पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मंगलपुरा को गिरफ्तार कर कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने स्टंट में प्रयुक्त थार जीप जब्त कर ली है। Jaipur News
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मुख्य सड़कों पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, वाहन की स्टेरिंग छोड़कर छत पर चले जाना और वाहन के ऊपर आतिशबाजी रखकर चलाना जैसे स्टंट की रील बना सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटने के लिए वायरल की जा रही है। रील बनाने के जुनून में चालक अपनी जान को तो दांव पर लगाता ही है आम लोगों की जान को भी ख़तरे में डालता है।
सोशल मीडिया पर दो वाहन चालकों की पहचान | Jaipur News
एसपी तोमर ने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके तहत थाना कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर दो वाहन चालकों की पहचान कर उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए हैं। Jaipur News
IndiaSkills 2023-24: ‘इंडिया स्किल्स’ प्रतियोगिता में राजस्थान के प्रतिभागियों ने जीते 19 मेडल
गिरफ्तार आरोपी इस्माइल चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर थार जीप के साथ में रोड पर ऐसे ही कई खतरनाक स्टंट वाले वीडियो वायरल कर रखे हैं। इसी के साथ एक अन्य वाहन चालक मोहम्मद आसिफ उर्फ भूत द्वारा भी इसी प्रकार चलती गाड़ी में स्टेयरिंग छोड़ कार के ऊपर चढ़कर स्टंट करने की रील सोशल मीडिया पर वायरल की गई।
एसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ हर्षराज सिंह खरेडा के सुपरविजन में एसएचओ कोतवाली चंद्र ज्योति शर्मा मय टीम द्वारा आरोपी इस्माइल चौधरी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर स्टंट में प्रयुक्त थार जीप जप्त की गई। फरार चल रहे दूसरे आरोपी मोहम्मद आसिफ उर्फ भूत की तलाश की जा रही है। Jaipur News
Warning to Drug Smugglers: एसपी गौरव यादव की मादक पदार्थ तस्करों को सीधी चेतावनी