World No Tobacco Day: यूथ वीरांगनाओं ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवा पीढ़ी को किया जागरूक

Hisar News
World No Tobacco Day :

हर साल विश्व में करीब 90 लाख लोग तंबाकू के सेवन से हो जाते हैं बीमारियों का शिकार. वीना ढींगरा | Hisar News

  • तंबाकू का सेवन कभी नहीं करना चाहिए यह जानलेवा साबित हो सकता- डॉ. रॉबिन मदान

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। World No Tobacco Day: वर्ल्ड नो तंबाकू डे के अवसर पर यूथ वीरांगनाओं ने मुल्तानी चौक पार्क में एक जागरूकता सेमिनार किया जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवा पीढ़ी को तंबाकू गुटका आदि नशीले पदार्थों का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर रॉबिन मदान व डॉक्टर गीतांजलि मदान इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि तंबाकू गुटका इत्यादि व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा असर करते हैं जिससे तरह-तरह का कैंसर में अन्य बीमारियां व्यक्ति को हो जाती हैं। Hisar News

किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के तंबाकू का सेवन कभी नहीं करना चाहिए यह जानलेवा साबित हो सकता है जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में आमजन को अवगत कराया जाता है हर साल विश्व में करीब 90 लाख लोग तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के चलते अपनी जान गवा देते हैं इसके साथ ही यूथ वीरांगना वीना ढींगरा ने युवाओं को तंबाकू से नाता तोड़ने और स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं जानवी, सिमरन, अनु, रेखा, संजना, नीति, जीविका, गुनगुन, रेनू, चाहत, अल्पना, मीनू, स्वीटी, साया, नेहा व अन्य मौजूद रहीं। Hisar News

यह भी पढ़ें:– School Holidays: स्कूलों की छुट्टियों को लेकर आया ये आदेश, अब मिलेगी इतने दिन छुट्टी