आज का दिन हिंदी पत्रकारिता के लिए है बहुत खास – गीता यादवेंदु | Firozabad News
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: बीडीएम गर्ल्स महाविद्यालय शिकोहाबाद में हिन्दी पत्रकारिता दिवस 30 मई के अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकारो को प्राचार्या द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि आज यानी 30 मई का दिन हिंदी पत्रकारिता के लिए खास है। इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिंदी भाषा में ‘उदन्त मार्तण्ड’ के नाम से पहला समाचार पत्र आज ही दिन 30 मई 1826 में निकाला गया था। Firozabad News
महाविद्यालय की ही संस्कृत विभागाध्यक्षा डाॅ0 नीलम ने अखबार की प्रासंगिकता ‘ आज का अखबार तो देखिए ‘ के माध्यम से पत्रकारो का आभार प्रकट किया। महाविद्यालय की सांस्कृतिक प्रभारी दर्शना कुमारी ने प्रथम हिन्दी अखबार उदंड मार्तड के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए पत्रकारिता दिवस की बधाई दी। इस मौके पर अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो. सीमारानी जैन, प्रीति सिंह, डाॅ. नम्रता प्रसाद, पल्लवी पांडेय, डाॅ. मोनिका सिंह, डाॅ. ममता भारद्वाज व मीडिया प्रभारी पिंकी , मुकेश यादव, जहान सिंह के अलावा पत्रकारो में हरीश गौड़, उमेश नारायण शर्मा, आरिफ खान, निकुंज यादव, अतुल कुमार, अब्दुल सत्तार, सदरूल मौजूद रहे। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– ‘मेरा आंगन, मेरी हरियाली’ के तहत किया पौधारोपण