इस्माईलाबाद के डेरा श्रद्धालुओं ने जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में की आर्थिक मदद
कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। Ismailbad News: मेरे पति का दो वर्ष पहले पेट का ऑपरेशन हुआ था, जो आज तक भी मजदूरी का कार्य कर पाने मे सक्षम नही है। बेटी की शादी 2 जून को रखी है लेकिन शादी कैसे करूं, शादी का खर्च उठा पाने में सक्षम नही हूँ…। बेटी की माँ के मुख से ये शब्द निकले ही थे कि जरूरतमंद लोगों के लिए फरिश्ता बन रहे डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने तुरंत मदद को हाथ उठा लिए और कहा कि बहन बेटी की शादी का जिम्मा अब हमारे उपर छोड़ दो। यह वाक्या कुरुक्षेत्र जिला के इस्माईलाबाद ब्लॉक में देखने को मिला। जब इस्माईलाबाद निवासी बाला देवी डेरा सच्चा सौदा के इस्माईलाबाद स्थित एमएसजी मानवता भलाई केंद्र में पहुंची और अपना सारी गाथा सुनाई। Kurukshetra News
बाला देवी ने बताया कि उसका पति कर्मचंद जोकि पहले दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था लेकिन दो वर्ष पूर्व उनका पेट का ऑपरेशन हुआ था। जिस कारण वे आज तक भी दिहाडी मजदूरी का कार्य नही कर सकते हैं। उसकी बेटी ब्याहने लायक हो रही है और दो जून को शादी की तारीख फिक्स की है। लेकिन उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। इस पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने बाला देवी को भरोसा दिलाया कि वे बिल्कुल भी चिंता न करें। शादी से पहले ही सारा सामान डेरा सच्चा सौदा की साध संगत की ओर उसके घर पहुंचा दिया जाएगा और इसके अलावा भी तो मदद हो सकेगी वे जरूर करेंगें।
शादी वाले घर में जाकर भेंट किया सामान | Kurukshetra News
साध संगत की तरफ से बेटी की शादी में दीवान डबल बैड, गद्दे, ड्रेसिंग टेबल, सिलाई मशीन के अलावा बैड शीट, लडकी के 9 सूट, बिस्तर, कंबल, लडके के शूट के अलावा अन्य सामान भेंट किया है। सामान पाकर बाला देवी व पूरे परिवार ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी का बार बार धन्यवाद किया जिनकी पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए सेवादार लगातार मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर ब्लॉक प्रेमी सेवक राकेश इन्सां, 85 मैंबर सुमन, ममता, 15 मैंबर बलजीत, प्रेमी सेवक शहर नरेंद्र जैन, सतीश, ओमप्रकाश के अलावा अनिता, कुसुम, समसी सहित अन्य सेवादार मौजूद रहे।
पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर अमल कर रही साध संगत
इस्माईलाबाद के ब्लॉक प्रेमी सेवक राकेश इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए लगातार इन्सानियत के कार्य कर रहे हैं। पूज्य गुरु जी के वचनों के अनुसार जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में सामान भेंट करते हैं। इसी कड़ी में इस्माईलाबाद की साध संगत ने बेटी की शादी में आर्थिक मदद की है। Kurukshetra News
यह भी पढ़ें:– तपती हुई गर्मी में डेरा श्रद्धालुओं ने राहगीरो को पानी पिलाकर बुझाई प्यास