Drug Smuggling: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भादरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर ट्रक में भरा 2 क्विंटल 76 किलोग्राम पोस्त बरामद किया है। कंटेनर ट्रक का चालक पुलिस को चकमा दे भागने में कामयाब रहा। फरार हुए शख्स के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार भादरा पुलिस थाना के एसआई वीरचन्द के नेतृत्व में गठित टीम तडक़े गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मलसीसर से कुंजी रोड पर रोही मलसीसर में नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान कुंजी-साहवा की तरफ से आ रहे कंटेरनुमा ट्रक को रुकवाने के लिए इशारा किया तो चालक नाकाबंदी तोडक़र कंटेनरनुमा ट्रक को भादरा की तरफ भगा ले गया। Hanumangarh News
पुलिस ने पीछा किया तो चालक कंटेनर को मलसीसर अड्डा के पास गली में मोडकर वहां खड़ा कर नीचे उतरकर अंधेरे का फायदा उठा भाग गया। फरार हुए चालक की पहचान कुलदीप पुत्र रामस्वरूप जाट निवासी खचवाना के रूप में हुई। पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें रखे 12 कट्टों में 2 क्विंटल 76 किलोग्राम डोडा-छिलका पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने पोस्त बरामद कर कंटेनर को जब्त कर लिया। फरार हुए चालक कुलदीप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान भादरा पुलिस थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई कर रहे हैं। पुलिस टीम में एसआई वीरचन्द, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र, कांस्टेबल सुभाष, मदन व राजेन्द्र शामिल रहे। इस कार्रवाई में कांस्टेबल मदन और सुभाष की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News
छह ग्राम चिट्टा बरामद, युवक गिरफ्तार
हनुमानगढ़। भादरा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए एक युवक को छह ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने भादरा के ही एक व्यक्ति से चिट्टा खरीदकर लाने की जानकारी पुलिस को दी। इस आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। जानकारी के अनुसार भादरा पुलिस थाना के एसआई वीरचन्द के नेतृत्व में पुलिस टीम देर रात्रि को गश्त कर रही थी। Hanumangarh News
गश्त के दौरान पुलिस टीम साहवा बाइपास रोड से रामतलाई की तरफ फटने वाले रास्ते पर पहुंचा तो सडक़ के पास खाला पुलिया पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को आते देखकर उक्त व्यक्ति रामतलाई की तरफ जाने वाले कच्चा रास्ता की तरफ भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उक्त व्यक्ति को काबू कर पूछताछ की तो उसकी पहचान तालीम (25) पुत्र सफी मोहम्मद निवासी वार्ड 22, भादरा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान तालीम के कब्जे से छह ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से तालीम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। पूछताछ में तालीम ने बताया कि वह स्वयं चिट्टा का नशा करता है। वह स्वयं के इस्तेमाल के लिए अलग-अलग जगह से चिट्टा लाता है। कुछ चिट्टा वह स्वयं इस्तेमाल कर लेता है, कुछ चिट्टा बेच देता है। दो-तीन दिन पहले वह विनोद कुमार पुत्र रणजीत माली निवासी भादरा से आठ ग्राम चिट्टा 12 हजार रुपए में खरीद कर लाया था। इसमें से कुछ चिट्टा उसने स्वयं पी लिया। शेष बचा हुआ चिट्टा बेचने के लिए वह ग्राहकों की तलाश कर रहा था। प्रकरण की जांच थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई कर रहे हैं। पुलिस टीम में एसआई वीरचन्द के अलावा कांस्टेबल रजत, देवीलाल, नीतीश शामिल थे। Hanumangarh News
Indian Railways: यह रेलगाड़ी पटरी से उतरी, 20 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, हैल्पलाइन नंबर जारी