Gold-Silver Price Today नई दिल्ली (एजेंसी)। सोने की चाहत रखने वालों की दिलचस्पी के कारण आज सुबह बाजार में सोने की जोरदार खरीदारी देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के भावों में गिरावट के साथ सोना 72,320 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में COMEX सोने के भाव 2,358 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आसपास रही। सोने के भावों में यह रुझान हाल ही में आई तेजी के अनुरूप है, जोकि लगातार बढ़ती ही जा रही है। Gold Price Today
ऐसे ही चांदी के भाव में आज तक का उच्चतम स्तर 96,220 रुपये प्रति किलोग्राम से वापस आने के बाद जोरदार उछाल आया। कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिकी डॉलर की दर में गिरावट आने के बाजद से सोने एवं चांदी के भावों में उछाल आया है। विशेषज्ञों ने कहा कि गुरुवार को अमेरिकी जीडीपी दर और कोर पीसीई डेटा आने वाले हैं। ऐसे बाजार फ्लैट डेटा की उम्मीद लगाए बैठा है, जो बुलियन बाजार के लिए सकारात्मक हो सकता है।
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105 अंक से नीचे आ गया
सोने के भावों में उछाल के कारणों पर बोलते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा, ‘‘कमजोर अमेरिकी डॉलर के चलते सोने और चांदी के भावों में उछाल देखने को मिल रहा है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105 अंक से नीचे आ गया है, जिससे निचले स्तरों पर सोने और चांदी के भावों में गिरावट को समर्थन मिला है। साथ ही गुरुवार को अमेरिकी जीडीपी डेटा की उम्मीद है। बाजार को गुरुवार को सपाट अमेरिकी जीडीपी डेटा की उम्मीद है, जो यूएस फेड रेट कट के बारे में चर्चा को बढ़ावा दे सकता है। गुरुवार को कोर पीसीई डेटा के भी सपाट रहने की उम्मीद है।’’ Gold Price Today
कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की वरिष्ठ प्रबंधक कायनात चैनवाला ने अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की अटकलों की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार को फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ मिनियापोलिस के अध्यक्ष नील काशकरी ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक का नीतिगत रुख प्रतिबंधात्मक है, लेकिन नीति निमार्ताओं ने ब्याज दरों में अतिरिक्त वृद्धि की संभावना को पूरी तरह से खारिज नहीं किया है। अब ध्यान पीसीई मूल्य सूचकांक डेटा पर है, जिसके अप्रैल में 0.2% मासिक वृद्धि की उम्मीद है, जो इस साल की सबसे छोटी वृद्धि है। इसने ‘अमेरिकी फेड ब्याज दरों में कटौती की चर्चा’ को जन्म दिया है, जो फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की बाजार की प्रत्याशा को दर्शाता है, जिसका असर सोने और चांदी के भावों पर पड़ सकता है।’’ Gold Price Today
सोने के भावों पर एक नजर | Gold Price Today
आज सोने के भावों को लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा, ‘‘एमसीएक्स सोने के भाव आज 71,600 रुपये पर समर्थित है, जबकि कीमती पीली धातु 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर प्रतिरोध का सामना कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, आज हाजिर सोने की कीमत 2,340 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई। जबकि यह 2,370 डॉलर पर बाधा का सामना कर रही है। इस प्रतिरोध को पार करने पर, हाजिर सोने की कीमत जल्द ही 2,400 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के स्तर पर पहुँच सकती है।’’
अस्वीकरण: उपरोक्त जानकारी और विचार व्यक्ति विशेष, विश्लेषकों, विशेषज्ञों एवं ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी एक्सपर्ट से बात कर सकते हैं। सच कहूँ की निवेशकों को सलाह है कि वे कहीं भी निवेश करने से पहले संबंधित विशेषज्ञों से जरूर सलाह मशविरा कर लें। Gold Price Today