KYC of Gas Consumers: मौका था गैस उपभोक्ताओं की केवाईसी का, उमड़े सैकड़ों लोग

Hanumangarh News
KYC of Gas Consumers: मौका था गैस उपभोक्ताओं की केवाईसी का, उमड़े सैकड़ों लोग

KYC of Gas Consumers: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन की अम्बेडकर कॉलोनी और लोहिया कॉलोनी के गैस उपभोक्ताओं की केवाईसी करवाने के लिए मंगलवार को अम्बेडकर भवन में शिविर लगाया गया। शिविर में भारत गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों की ओर से दोनों कॉलोनियों के गैस उपभोक्ताओं की केवाईसी का कार्य किया गया। सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित शिविर में सुबह से ही केवाईसी करवाने के लिए कॉलोनीवासियों का तांता लगा रहा। समाजसेविका विमला मोदी ने बताया कि केवाईसी न करवाने की स्थिति बीपीएल व उज्ज्वला योजना के तहत गैस उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी नहीं आएगी। Hanumangarh News

इस सुविधा का लाभ दिलवाने के लिए शिविर आयोजित करवाया गया है। श्री बालाजी गैस एजेंसी के प्रतिनिधि गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सभी गैस उपभोक्ताओं के लिए केवाईसी करवाना अनिवार्य है। अगर कोई गैस उपभोक्ता केवाईसी नहीं करवाता है तो उसे गैस सिलेंडर की सप्लाई नहीं दी जाएगी। गैस उपभोक्ता को सत्यापन करना आवश्यक है। सत्यापन के बाद सुचारू रूप से गैस सिलेंडर की सप्लाई मिलती रहेगी। उन्होंने बताया कि केवाईसी करने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

हालांकि अभी भी लोग केवाईसी करवाने के लिए जागरूक नहीं हैं। शहर में वार्डवाइज शिविर आयोजित किए जाते हैं। जिन गैस उपभोक्ताओं का सत्यापन होगा, सब्सिडी भी उन्हें मिलेगी। अभी 31 मई तक केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि है। यह तिथि आगे बढ़ सकती है। अभी भी 8-9 हजार गैस उपभोक्ताओं की केवाईसी करना शेष है। उन्होंने शेष गैस उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द सत्यापन करवाने की अपील की। Hanumangarh News

महाप्रलय के डरावने संकेत, दुनिया में मचा हाहाकार!