हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भाईचारा वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में मंगलवार को नीरज सुमन कोटा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में टाउन के सहारण ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) आयोजित किया गया। सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित शिविर में संगठन के फाउंडर विक्रम धूडिय़ा सहित अन्य सदस्यों व युवाओं ने रक्तदान किया। 51वीं बार रक्तदान करने वाले संगठन फाउंडर विक्रम ने कहा कि भले ही आज विज्ञान ने काफी तरक्की कर ली हो, लेकिन आज भी रक्त को किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। रक्त की पूर्ति रक्तदान के जरिए ही की जा सकती है। धूडिय़ा ने बताया कि वे तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान करते रहते हैं। Hanumangarh News
सचिव रोमिल काठपाल ने बताया कि डॉक्टर से बात की तो उन्होंने कम से कम तीन महीने में रक्तदान करने की सलाह दी। इसके बाद से वह तीन महीने के नियमित अंतराल पर रक्तदान कर रहे हैं। सह सचिव गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कई बार रक्त की आवश्यकता पडऩे पर लोग रक्तदान करने से परहेज करते हैं और सगे-संबंधी, मित्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से रक्तदान करने की अपील करते हैं। रक्त की आवश्यकता पडऩे पर बाहर रक्त खोजने से बेहतर परिवार के लोगों को ही बिना किसी डर और संकोच के रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान के बाद पन्द्रह दिनों में शरीर नया रक्त बना लेता है। इससे किसी प्रकार की कमजोरी या नुकसान नहीं होती है। Hanumangarh News
मीडिया प्रभारी प्रदीप पाल ने कहा कि आए दिन सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। समय पर रक्त नहीं मिलने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों को प्रत्येक माह रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में सभी लोग आगे आएं और नियमित अंतराल पर रक्तदान कर समाज में एक मिसाल कायम करते हुए लोगों को जीवन दान करें। शिविर के आयोजन में भाईचारा वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष वेदु झोरड़, कोषाध्यक्ष प्रवीण झोरड़, उपाध्यक्ष राजू, टीम सदस्य करण, मुकंद आदि ने सहयोग किया। Hanumangarh News
High Court: सच की हुई जीत, रंजीत मर्डर केस में पूज्य गुरु जी के खिलाफ केस खारिज