मवेशी चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

Abohar News
Abohar News: स्कूल प्रिंसीपल से 3 नकाबपोश मोबाईल व बाईक छीनकर फरार

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: एक दिन पूर्व मायापुर राजवाहे के निकट स्थित किसान के घेर से चोरी हुए मवेशियों के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी जावेद उर्फ बिल्ला का घेर मायापुर राजवाहे के निकट श्मशान घाट के पास में स्थित है। Kairana News

जहां पर वह अपने मवेशी भी रखता है। शनिवार रात्रि अज्ञात चोरों ने उसके घेर में बंधी दो दुधारू भैंस व तीन पालतू बकरी चोरी कर ली। घटना की सूचना पर सीओ अमरदीप मौर्य ने भी पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था। वहीं, पीड़ित किसान की ओर से अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली पर अभियोग दर्ज कराया गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Rajkot Game Zone Fire Case: कोर्ट ने कहा-”हमें राज्य के सिस्टम पर भरोसा नहीं”: रिपोर्ट