IPL 2024: इस डेरा श्रद्धालु क्रिकेटर ने आईपीएल में लेकर भाग चमकाया जिला रूड़की का नाम

IPl 2024
IPl 2024: इस डेरा श्रद्धालु क्रिकेटर ने आईपीएल में लेकर भाग चमकाया जिला रूड़की का नाम

IPL 2024: सच कहूँ/राजेश बैनीवाल सरसा। कौन कहता है आसमां में छेद नहीं होता… एक पत्थर तो शिद्दत से उछालो यारों…यह कहावत चरितार्थ कर रहे हैं उत्तराखंड के उभरते युवा क्रिकेटर राजन कुमार (Young cricketer Rajan Kumar )। जिन्होंने रूड़की जिले के छोटे गाँव से उठकर आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) टीम में अपनी मेहनत के दम पर 16वें (2023) और 17वें (2024) सीजन में भाग लेकर अपनी उपलब्धियों में इजाफा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज राजन कुमार का जन्म 8 जुलाई 1996 को हरिद्वार में हुआ। वह उत्तराखंड और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं। राजन कुमार ने अपनी उपलब्धियों का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया। ग्रेजुएशन तक पढ़े राजन कुमार के पिता प्रमोद चौधरी एक किसान व माता मुकेश देवी गृहिणी हैं।

cricketer Rajan Kumar
cricketer Rajan Kumar

Cooler Moisture Tips: भीषण गर्मी में कूलर चलाते ही कमरे में बढ़ जाती है उमस, शरीर हो जाता हैं चिपचिपा, तो अपनाएं ये कुछ टिप्स, महसूस होगी जबरदस्त ठंडक

राजन बताते हैं कि मेरे बडे भाई रोहित चौधरी ने मेरा हर काम में मागदर्शन किया, चाहे छोटा हो या बड़ा। मुझे यहां तक पहुँचने में मेरे बडे भाई का हाथ हैै। कोच नीरू गुलिया के नेतृत्व में क्रिकेट में उत्तराखंड से स्टेट व आईपीएल में आरसीबी टीम में खेलने का मौका मिला। पहले तो सिर्फ मनोरंजन के लिए खेलता था लेकिन मनोरंजन कब प्रोफेशन में बदल गया पता ही नहीं चला। राजन ने बताया कि मैं बचपन से ही डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ हूँ। पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं से खेल में अद्वितीय प्रदर्शन करने का कॉन्फिडेंस मिलता है। पूज्य गुरुजी ने मुझे क्रिकेट के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जिनमें, फिटनेस, नियमितता, अपने आप पर विश्वास और डाईट पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।

IPl 2024
IPl 2024: इस डेरा श्रद्धालु क्रिकेटर ने आईपीएल में लेकर भाग चमकाया जिला रूड़की का नाम

राजन की उपलब्धियां : 27 वर्षीय राजन की उपलब्धियां तब नई ऊँचाइयों पर पहुँच गई जब रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु (आरसीबी) ने उन्हें 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में खरीद लिया। अपने ऊपर की ओर बढ़ते हुए, उन्होंने 2023-24 विजय हजारे ट्रॉफी के उत्तराखंड के आखिरी गेम में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जिसमें 28 रन देकर 5 विकेट लिए, जो उनका पहला पांच विकेट का कारनामा था। राजन ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मध्य प्रदेश के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया, जहां उन्होंने चार पारियों में छह विकेट लेकर प्रभावित किया। हालाँकि राजन पूरे 2023 और 2024 में (वर्तमान में भी) इंडियन प्रीमियर लीग टी20 लीग के लिए बेंच पर थे, लेकिन घरेलू सर्किट में उनके कारनामों से पता चलता है कि बाएं हाथ का तेज गेंदबाज आगामी सीजन में पदार्पण करने के लिए तैयार है।

जब नर्वस हुआ तो सुमिरन से मिली ऊर्जा : राजन कुमार बताते हैं कि जब वे पहली बार मैदान में उतरे तो स्टेडियम में भारी भीड़ देखकर नर्वस हो गए। समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। फिर मैंने मन ही मन में सुमिरन किया और नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाया। ऐसा करने पर मुझे एक नई ऊर्जा मिली और मैं उस खेल मेेंं बेहतरीन प्रदर्शन कर पाया।

cricketer Rajan Kumar
cricketer Rajan Kumar

आरसीबी में शामिल होने का सपना हुआ पूरा : जब से आईपीएल शुरू हुआ मैं विराट कोहली को फॉलो करता था। मैं सोचता था कि जब भी मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिले, मैं आरसीबी के लिए ही खेलूं। मैं शुक्रगुजार हूँ कि रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लूरू (आरसीबी) ने अपने साथ जोड़कर मेरी इच्छा पूरी की। विराट कोहली मेरे फेवरेट हैं। मैं विराट सर के मार्गदर्शन में खेलने के लिए उत्साहित हूँ।

Summer Health Tips: भूलकर भी फ्रिज में न रखें ये 5 फल, नहीं तो खाना हो जाएगा निष्फल!

मुझे गेंदबाजी बहुत पसंद : राजन कुमार ने बताया कि मैं गली-मोहल्ले के मैच को भी गंभीरता से लेता हूं। आईपीएल को लेकर भी मैं काफी गंभीर हूं। मेरा टारगेट है कि मौका मिलने पर मैं टीम की जीत में अपना योगदान हर तरह से दूं। मैं गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करता हूँ। मेरी कोशिश अपनी क्षमता के अनुसार 100 प्रतिशत प्रदर्शन करना है। पूज्य गुरु जी ने मुझे आउटस्विंग गेंदबाजी के लिए प्रेरित किया। इस पर मैंने काम भी किया जिसमें मुझे बहुत फायदा हुआ।

परिवार का मिला सहयोग: आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उसमें अगर आपके परिवार का सहयोग मिल जाए तो उस में और भी बेहतर कर सकते हैं। राजन कुमार बताते हैं कि क्रिकेट खेलने में पिता व बड़े भाई का सहयोग बहुत मिला। परिवार में कोई खिलाड़ी तो नहीं है। लेकिन बड़े भाई के स्पोर्ट से में क्रिकेट की दुनिया में बेहतर करने के लिए हमेशा लगा रहा हूँ।