तीन लेयर की सुरक्षा में ईवीएम, कोई भी पार्टी चेक कर सकती है : डीएसपी
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: हरियाणा में आम लोकसभा चुनाव 25 मई को संपन्न हो गए है, जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे। चुनाव के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जहां सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हरियाणा में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के द्वारा ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी व छेड़छाड़ करने का अंदेशा बताया जा रहा है, जिसको लेकर कुरुक्षेत्र लोकसभा के सभी स्ट्रांग रूम के बाहर दिन-रात पहरेदारी करने के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। Kaithal News
कैथल के आर.के.एस.डी कॉलेज में बने ईवीएम स्ट्रांग रूम बना हुआ है जहाँ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिन-रात पहरेदारी कर रहे हैं | आप कार्यकर्ताओ ने बताया कि बीती रात करीब 12:30 बजे कुछ पुलिस कर्मचारी ने उनके साथ बहसबाजी की । कुछ कार्यकर्ता आरकेएसडी कॉलेज के गेट के अंदर तो कुछ बाहर सड़क की तरफ रात को पहरेदारी करते दिखे।
वहीं बाहर सड़क पर बैठे लोगों ने कहा कि उनकी पार्टी हाईकमान की तरफ से सभी ईवीएम स्ट्रॉग रुम के बाहर पहरेदारी कर रहे हैं, परंतु यहां के कुछ अधिकारी व पुलिस कर्मचारी उनके साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं। वह शांतिपूर्ण तरीके से गेट के सामने बैठकर पहले पहरेदारी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी कहीं ऐसे मामले आए हैं, जहां ईवीएम मशीनों के साथ फिर बदली की गई है, वह नहीं चाहते कि इस तरह की घटना कैथल में भी देखने को मिले। इसलिए वह परिणाम घोषित किए जाने तक एवं स्ट्रांग रूम के बाहर दिन-रात पहरेदारी करेंगे।
डीएसपी ने किया स्ट्रोंग रूम का दौरा | Kaithal News
बीती रात कैथल के आर.के.एस.डी कॉलेज में बने EVM स्ट्रांग रूम के बाहर बैठने को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हंगामे के बाद, सोमवार सुबह डीएसपी हेडक्वार्टर उम्मेद सिंह ने स्ट्रांग रूम का दौरा किया और मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग की हिदायत के अनुसार कोई भी राजनीतिक पार्टी का एजेंट या प्रत्याशी कभी भी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर वहां रखी ईवीएम सील को भी चेक कर सकता है। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी रिकॉर्डिंग भी चेक की जा सकती है।
डीएसपी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज के गेट के आगे बैठने को लेकर किए गए हंगामा पर कहा कि हमारे सामने अभी तक ऐसा कोई विवाद नहीं आया है अगर उन्हें अपने स्तर पर कुछ बोला हो तो इसके बारे में हमें कुछ भी मालूम नहीं हैं और ना ही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह की कोई शिकायत हमको दी गई है।
तीन लेयर की सुरक्षा में ईवीएम
डीएसपी ने बताया कि स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए तीन लेयर की सुरक्षा लगाई गई है। जिनको निर्देश दिए गए हैं कि जो भी प्रत्याशी या एजेंट स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने आए उनके आई कार्ड चेक कर रजिस्टर में एंट्री की जाए। उसके बाद अगर वो अंदर जाकर इवीएम मशीनों की सील देखना चाहता है तो उसको दिखाई जाए। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Haryana Roadways: सिरसा वासियों का दिल्ली का सफर हुआ और सुगम!