भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में बढ़ती गर्मी के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के स्कूलों स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की का ऐलान कर दिया है। शिक्षा विभाग के नए आदेश के अनुसार हरियाणा के सभी स्कूलों में 30 जून तक छुट्टियां की घोषणा कर दी गई है। 28 मई से लेकर 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश की कॉपी राज्य के सभी शिक्षा विभागों के साथ-साथ सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भी भेज दी गई है। आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य और दिल्ली एनसीआर में बढ़ते तापमान और तेज लू के कारण स्कूलों की छुटियां की गई है। स्कूलों के लिए यह निदेशक शिक्षा विभाग के आदेश के बाद जारी किया गया है। शिक्षा विभाग का यह आदेश सभी प्राइवेट, सरकारी और सरकारी मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में लागू रहेंगे।
Haryana School Holiday: इससे पहले अत्यधिक गर्मी यानी हीटवेव के चलते नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी/अर्ध सरकारी/ प्राइवेट विद्यालयों का 31 मई तक अवकाश घोषित किया गया है।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा हरियाणा, पचंकूला के निर्देशानुसार जिला में सभी शिक्षण संस्थानों को 31 मई तक गर्मी की अधिकता को देखते हुए छुट्टी के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षक, गैर-शिक्षक व कर्मचारी/अधिकारी पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, भिवानी को निर्देश दिए है कि वे निर्देशों की पालन सुनिश्चित करेंगे। कोई भी नर्सरी से 12 वी कक्षा तक के सरकारी/अर्ध सरकारी/प्राइवेट विद्यालय अवकाश अवधि के दौरान बच्चों के लिए न खोला जाएं। Haryana School Holiday
भीषण गर्मी का कहर, 31 मई तक बढ़ाया स्कूलों में अवकाश
हिसार, सच कहूँ न्यूज। भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए सभी स्कूलों में 31 में तक अवकाश बढ़ा दिया गया है। यह आदेश सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू रहेंगे। इससे पहले 21 से 24 में तक के अवकाश की घोषणा की गई थी। फिर इस अवकाश को लोकसभा आम चुनाव के कारण 25 तक बढ़ा दिया गया था। 26 मई को जारी हुए नए आदेशों के अनुसार अभी गर्मी का कहर जारी है। इसलिए स्कूलों को 31 मई तक बंद रखा जाएगा। नियमों की पालना ने करने वाले स्कूलों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी। इससे पूर्व आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 24 मई तक अवकाश की घोषणा की गई थी। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले में बाल वाटिका से लेकर बारहवीं कक्षा तक का सरकारी, अर्धसरकारी व प्राइवेट विद्यालयों में अवकाश को सुनिश्चित किया जाए। अवकाश अवधि के दौरान शिक्षक, गैर शिक्षक अधिकारी/कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
कैथल के स्कूलों में 5वी तक 31 मई तक छुटि्टयां
कैथल में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए हुए डीसी कैथल प्रशांत पंवार के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में 31 मई तक बाल वाटिका से लेकर 5वी तक छुट्टियां करने के आदेश दिए हैं। ये आदेश हरियाणा माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेशों का हवाला देकर जारी किए हैं। इससे पहले भी जिला प्रशासन द्वारा 20 मई को इसी तरह का आदेश जारी किए गए थे। ऐसे में अब स्कूल आगे की छुटि्टयां बढ़ाने का फैसला खुद कर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने अब आगे भी जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल की 5वी तक कक्षाओं की छुट्टी घोषित कर दी। बता दें कि पूरे हरियाणा की तरह कैथल में भी इन दिनों तापमान सामान्य से काफी ऊपर चल रहा है। इसके कारण भीषण गर्मी पड़ रही है। बच्चों की सेहत को देखते हुए उपायुक्त कैथल के आदेशानुसार सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने को कहा है। कैथल में इस समय 45 डिग्री सेल्सियस तापमान चल रहा है। आगामी दिनों में भी इसी तरह गर्मी का प्रकोप रहने वाला है। इस दौरान हीट वेव का असर रहेगा।
यह भी पढ़ें:– दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी