शनिवार देर रात्रि वॉलीबॉल खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के मध्य हुआ था खूनी संघर्ष | Kairana News
- झगड़े में महिलाओं समेत छह लोग हुए थे घायल, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगो पर लगाया फायरिंग का आरोप
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: शनिवार रात्रि जहानपुरा में वॉलीबॉल खेलने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पिता-पुत्रों समेत एक पक्ष के चार लोगों के विरुद्ध कातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज हुआ है। संघर्ष में महिलाओं समेत एक ही पक्ष के छह लोग घायल हो गए थे। मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगो पर दस राउंड फायरिंग करने के आरोप लगाए है। शनिवार देर रात्रि क्षेत्र के गांव जहानपुरा में कुछ युवक बल्ब की रोशनी में वॉलीबॉल खेल रहे थे। इसी दौरान युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और उनमें जमकर मारपीट हुई। बीच-बचाव करने आई महिलाओं के साथ में भी मारपीट की गई। Kairana News
आरोप है कि एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी, जिसमें नौशीदा, रविश, आजाद, वेसर, सज्जान व गय्यूर घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची तथा घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मामले में फारुख की ओर से दानिश, आरिश, अनीस व शमीम के विरुद्ध धारा-504 व 307 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। आरोपियों पर दस राउंड फायर करने के आरोप है। उधर, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि मामले में एक पक्ष के चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– दोस्त के साथ मिलकर की थी पिता की हत्या, मृतक का बेटा व उसका एक साथी गिरफ्तार