Helicopter Emergency Landing : केदारनाथ। हेलीकॉप्टर द्वारा केदारनाथ जा रहे 6 तीर्थयात्रियों सहित 7 लोग बाल बाल बच गए क्योंकि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी और जिस कारण हेलीकॉप्टर को उत्तराखंड के केदारनाथ में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हेलिकॉप्टर हिमालय मंदिर में हेलीपैड से कुछ मीटर की दूरी पर उतरा। उन्होंने बताया कि 6 तीर्थयात्री और एक पायलट सभी सातों लोग सुरक्षित हैं। Uttarakhand News
STORY | Helicopter carrying pilgrims develops snag, makes emergency landing in #Kedarnath
READ: https://t.co/Mz85s5VsIp
VIDEO:
(Source: Third Party) pic.twitter.com/aeFavSaodA
— Press Trust of India (@PTI_News) May 24, 2024
अधिकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर की पिछली मोटर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को उस हेलीकाप्टर को केदारनाथ में हेलीपैड से कुछ मीटर की दूरी पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। मामले की जांच चल रही है। गहरवार ने कहा, ‘‘पायलट ने संयम बनाए रखा और त्वरित निर्णय लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हर कोई सुरक्षित है और तीर्थयात्री मंदिर में ‘दर्शन’ करने के बाद लौट आए हैं। उन्होंने बताया कि घटना आज सुबह करीब सात बजे हुई।’’ Uttarakhand News
Summer Vacations Cancelled: रिकॉर्डतोड़ तापमान के बावजूद इन नन्हें बच्चों की नहीं हुई छुट्टी!