नई दिल्ली (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Lok Sabha Chunav: देश की राजधानी दिल्ली में वोटिंग पर्सेंट बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय की ओर से वोटिंग के दिन मतदाताओं को ‘फ्री ड्रॉप’ फैसेलिटी देने का फैसला किया गया है। जोकि अत्यंत सराहनीय कदम है। और इस बाबत दिल्ली के चीफ इलेक्शन ऑफिसर (सीईओ) पी. कृष्णमूर्ति ने बाइक टैक्सी कंपनी ‘रैपिडो’ के साथ एक अहम समझौता (एमओयू) भी साइन किया है। कंपनी के साथ की गई इस साझेदारी के अंतर्गत दिल्ली के समस्त पात्र मतदाताओं को मतदान के दिन यानी 25 मई को पोलिंग बूथ से उनके घर तक मुफ्त बाइक सवारी का विकल्प प्रदान किया जाएगा। वहीं सुबह का नाश्ता भी मतदाताओं को मिलेगा। उधर रोहिणी सेक्टर 9 की न्यू सरस्वती सोसाइटी में वोटिंग के दिन मतदान करने वाले लोगों के लिए सुबह से ही नाश्ते का इंतजाम किया जाएगा। इस बारे में सोसाइटी के निवासी रोहिणी फेडरेशन सीजीएचएस के सचिव सचिन शर्मा ने जानकारी दी। Delhi Voting
यह भी पढ़ें:– Haryana: लंबे-लंबे बिजली के कट छुड़ा रहे शहरवासियों का पसीना
इस तरह के कदम से दिल्ली में वोटिंग पर्सेंटेज को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी पात्र मतदाताओं को पोलिंग स्थलों से उनके घर तक आरामदायक और सुरक्षित पहुंचाने के लिए सीईओ कार्यालय की तरफ से यह अनूठी पहल की जा रही है। इस पहल का स्वागत करते हुए, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने कहा कि मतदान दिवस पर मुफ्त बाइक सवारियों के विकल्प से हम, मतदान के अनुभव को बेहतर कर नागरिकों को वोट देने और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। मतदाता को विकल्प के बारे में जागरूक करने का मुख्य उद्देश्य वोटिंग पर्सेंटेज को बढ़ाना हैं। Delhi Voting
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक वोट मायने रखता है। और यह महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक पात्र वोटर बिना किसी असुविधा के मतदान करें। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रैपिडो के पास 8 लाख बाइक कैप्टन है और करीब 80 लाख के करीब सब्स्क्राइबर है। राजधानी दिल्ली के सभी पोलिंग सतेशनों पर बाइक राइडर्स की सुविधा मौजूद रहेगी। मतदान के दिन दिल्ली के मतदाता वोट देने के बाद रैपिडो ऐप के माध्यम से मुफ्त बाइक राइड की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। Delhi Voting