“एक परिंडा मेरा भी”: कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लगाएं बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे

Rajasthan News

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान (Bharatiya Janata Yuva Morcha Rajasthan) द्वारा प्रदेश भर में बेजुबान परिंदों के लिए चलाए जा रहे “एक परिंडा मेरा भी” अभियान के तहत आज झोटवाड़ा विधानसभा के वार्ड 44 स्थित करधनी सेंट्रल पार्क में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Cabinet Minister Colonel Rajyavardhan Singh Rathore) द्वारा भाजयुमो नेताओ के साथ बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं गये। Rajasthan News

मंत्री राठौड़ ने इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने हेतु “एक परिंडा मेरा भी अभियान” एक सराहनीय कदम है। ग्रीष्मकाल प्रारंभ होने के साथ ही गर्मी में बेजुबान पशु-पक्षियों को खासा दिक्कतें पेश आती हैं. ऐसे में उनके पीने के पानी की व्यवस्था करने के मकसद से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे राजस्थान में परिंडे लगाकर गैर सामाजिक संस्थाओं (एनजीओ) सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक समितियां और इन्फ्लुएंसरों को भी जोड़कर अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं।

इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ ने बताया कि भाजयुमो (BJYM) प्रदेश अध्यक्ष श्री अंकित गुर्जर चेची के नेतृत्व में संपूर्ण राजस्थान में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा अभी तक सभी 44 जिलों की 200 विधानसभाओं के 1132 मंडलों में “एक परिंडा मेरा भी” अभियान के तहत अब तक एक लाख से अधिक परिंडे लगाएं जा चुके हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र जी सतनाली , भाजयुमो नेता अनुज शर्मा, अजय सिंह शेखावत, सुमन कंवर जी, पार्षद वार्ड 44 सुशील जी बारी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं मंडल के पदाधिकारी और नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। Rajasthan News

October 7 Attacks Video: इजराइल ने जारी किया महिलाओं को पकड़ने का भयावह फुटेज जारी!