Kurukshetra Lok Sabha: कैथल,सच कहूं / कुलदीप नैन | तापमान बढने के साथ- साथ अब चुनावी पारा भी बढने लगा है। जैसे -जैसे 25 मई यानी मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र हर जगह चुनावी चर्चाएं तेज हो रही। चाय की दुकान हो या फिर कालेज का कैंपस, शहर, गांव के चौक-चौराहे हो या फिर पार्क या चौपाल जहाँ भी लोग इकठे होकर बैठते है वहां अब एक ही चर्चा देखने सुनने को मिल रही है और वो है चुनाव की चर्चा। एक-दूसरे की बातों को काटते हुए हर कोई अपनी-अपनी बात रख रहा है। कोई देश हित को लेकर वोट करने की बात करता है तो कोई दस साल से चली आ रही सरकार बदलने के लिए वोट देने की बात कर रहा है। कहीं सरकार की सफलता, विफलता को लेकर तो कहीं उम्मीदवार को लेकर अपनी बातें रखी जा रही हैं। कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट भी हरियाणा में चर्चित सीटो में से एक है। यहाँ ऊंट किस करवट बैठेगा ये कहना अभी जल्दबाजी होगा क्योकि यहाँ काटे की टक्कर होने की पुरी उम्मीद है। कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा के नवीन जिंदल मैदान में है तो इंडिया गठबंधन के सुशील गुप्ता भी पूरी तरह कमर कसे हुए है। चुनाव में प्रत्याशियों और उनके राजनीतिक दलों के साथ साथ समर्थको का भी पूरा जोर यहाँ लगा हुआ है। उम्मीदवार अपने-अपने दलों के एजेंडे और मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
सुशील गुप्ता , आईएनडीआईए उम्मीदवार कुरुक्षेत्र | Kurukshetra Lok Sabha
हरियाणा में आम आदमी पार्टी के हिस्से में आई एकमात्र कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर पार्टी का पूरा जोर लगा हुआ है। आप ने यहाँ से पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता को उतारा है। उनके चुनाव प्रचार का पूरा जिम्मा पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों के साथ साथ बड़े नेताओ ने सम्भाला हुआ है। इसके साथ ही कांग्रेस के बड़े नेता भी मैदान में साथ उतरे हुए है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला पुरे कैथल जिले में सुशील गुप्ता के लिए वोटो की अपील कर रहे है। वहीँ पुर्व मुख्मंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी कई हलको में जनसभाए करके गुप्ता के लिए वोट मांगते नजर आये। यही वजह है कि वे भाजपा उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दे रहे है। डा. सुशील गुप्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान के वादों के साथ लोगों को वह समय भी याद दिलवा रहे है जब हरियाणा में बाढ़ आई थी तब यह अपनी टीम के साथ जनता के बीच में जाकर राहत कार्य कर रहे थे। वह हरियाणा में भर्ती गैंग और पेपर लीक के मामले में भी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। साथ ही कहते हैं कि प्रदेश में हुए विकास कार्यों व भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ खुले मंच पर बहस करने को तैयार है। वहीँ वे नवीन जिंदल के विदेशी दौरों को लेकर भी उनके उपर कटाक्ष करते रहते है।
Solar Eclipse 2024: साल का अगला सूर्य ग्रहण इस दिन? जानें इसकी महत्ता?
नवीन जिंदल, भाजपा उम्मीदवार, कुरुक्षेत्र
भाजपा ने यहाँ से दो बार सांसद रह चुके उद्योगपति नवीन जिंदल को उतारा है। उनके प्रचार का जिम्मा भी बड़े नेताओ ने सम्भाला हुआ है। भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक उनके लिए चुनाव प्रचार कर रहे है। वाही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तो लगातार लगे हुए ही है। नवीन जिंदल ने अपना एक एजेंडा भी तैयार किया है। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली निधि से अलग जिंदल अपने निजी कोष से संसदीय क्षेत्र का विकास करने का एजेंडा लेकर जनता के बीच है। वह कुरुक्षेत्र और कैथल जिलों में ऐसे कौशल विकास केंद्र खोलने की बात कह रहे है, जो अमेरिका, कनाडा, यूरोप और जापान से जुड़े होंगे। नवीन जिंदल राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर प्रचार करते नजर आते है। इनमें राष्ट्रवाद, श्रीराम मंदिर, अनुच्छेद 370, देश का 5वी बड़ी आर्थिक शक्ति होना , और स्थायी सरकार प्रमुख है। यह आम आदमी पार्टी को शराब माफिया कंपनी करार देते हुए भी राजनीतिक प्रहार करते नजर आते हैं। नवीन जिदल साल 2004 से 2014 तक कराए गये कामो का रिपोर्ट कार्ड भी लोगों के बीच रख रहे है। जिसमे जिंदल कन्या विवाह शगुन , आठ लाख रोगियों का निश्शुल्क इलाज दो लाख नेत्र रोगियों के आपरेशन आदि गिनाने से भी पीछे नहीं रहते। जिंदल परिवार का कुरुक्षेत्र से पुराना रिश्ता रहा है। उनके पिता पूर्व मंत्री ओपी जिंदल भी यहाँ से सांसद रह चुके है । इस बात को भी जिंदल समर्थक और भाजपा यहां भुनाने में लगी है, क्योंकि उनके दोनों विपक्षी उम्मीदवार सुशील गुप्ता कुरुक्षेत्र जिले से बाहर के निवासी है। ऐसे में जिंदल की गैर मौजूदगी को मुद्दा बनाने और उसको भुनाने में विपक्षी कितना कामयाब रहते है ये देखने वाली बात होगी ।
कैथल में कचरा की समस्या बड़ी समस्याओ में से एक है । कचरा निस्तारण के लिए कोई बड़ी योजना अभी तक नहीं बनी ।पिछले वर्ष स्वच्छता रैंकिंग में कैथल को देश में 365वां स्थान मिला। प्रदेश में कैथल नप का 18वां रैंक रहा। कैथल नप की सर्वेक्षण में सफाई को लेकर प्रदर्शन फिसड्डी रहा है। कैथल की जनता की मांग है कि जिले को स्वच्छ रखा जाये।
जिले के लोगो का कहना है कि विकास कार्य हुए तो है लेकिन अभी और बहुत जरूरत है। गाँवों के किसानो ने कहा कि ऐसी सरकार होनी चाहिए जो किसानों के कर्ज माफ करे ।वहीँ पोर्टल को लेकर भी प्रदेश सरकार के प्रति लोगो में रोष देखा जा सकता है। नशे पर रोक लगाने की मांग भी आम जनता द्वारा उठाई जा रही है।
भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई आयुष्मान योजना आज लोगों के लिए फायदेमंद साबित हुई है। इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज फ्री मिलता है। इससे आम आदमी को फायदा हो रहा है। पहले यह योजना नहीं थी तो लोगों को इलाज करवा पाना काफी मुश्किल था। कर्ज उठाकर लोग इलाज करवाते थे, अब ऐसा नहीं है। सरकार द्वारा लाई गई यह योजना बहुत ही अच्छी है। दिन प्रतिदिन जो महंगाई बढ़ती जा रही है, ये इस चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगी
शहर में इन दिनों बेसहारा गोवंश से समस्या आ रही है। जगह जगह बेसहारा गोवंश का जमावड़ा लगा रहता है। सड़कों पर बेसहारा गोवंश बैठे रहते हैं। इससे हादसे बढ़ रहे हैं। पिछले दिनो ऐसे ही एक हादसे में कैथल के एक युवक की जान चली गई थी। इस समस्या को दूर किया जाना चाहिए