नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Summer Vacation: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर सभी निजी और सरकारी सहायता-प्राप्त विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी रखने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा निदेशालय द्वारा सोमवार को जारी एक परिपत्र में सभी स्कूलों को इस शैक्षणिक वर्ष में 11 मई से 30 जून तक ततकाल प्रभाव से ग्रीष्मकालीन छुट्टी रखने का निर्देश दिया है। वहीं हरियाणा और पंजाब में भी छुट्टी हो चुकी है। School Holidays
शिक्षा विभाग ने कहा कि यह देखा गया है कि कुछ सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूल इस भीषण गर्मी और लू में भी खुले हुए हैं। विभाग ने कहा कि दिल्ली में सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों के अलावा सभी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से छुट्टी करने की सलाह दी जाती है। हाल के दिनों में, राष्ट्रीय राजधानी के तापमान में लगातार वृद्धि देखी गई है। दिल्ली के नजफगढ़ में कल सबसे अधिक अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों तक लू के थपेड़े जारी रहने के साथ रेड अलर्ट जारी किया है।
भीषण गर्मी के कारण पंजाब के स्कूलों में 41 दिन का अवकाश | School Holidays
पंजाब में भीषण गर्मी को देखते हुये पंजाब सरकार ने सभी सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की है। शनिवार को विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव करते हुये उन्हें सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खुला रखने का फैसला किया था। अब गर्मियों की छुट्टियाँ हालांकि जल्दी घोषित करने का निर्णय लिया गया है। इस आशय का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
राज्य के कई जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है, रविवार को बठिंडा 46.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) चंडीगढ़ अधिकारियों के अनुसार, पश्चिम मालवा के जिले – विशेष रूप से फाजिल्का, मुक्तसर और बठिंडा – अगले पांच दिनों में गर्मी की लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित होने की का अनुमान है।
भीषण गर्मी को देखते हुए सरसा जिला में कक्षा 12वीं तक के बच्चों की 31 मई तक छुट्टियां घोषित
उपायुक्त आर के सिंह ने भीषण गर्मी के चलते सरसा जिला के सभी स्कूल (सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त) में बाल वाटिका से कक्षा 12वीं तक के छात्रों की छुट्टियां घोषित की है। अत्यधिक गर्म मौसम/लू के मद्देनजर 31 मई तक जिला के सभी स्कूलों में 12वीं तक की कक्षाओं के बच्चों की छुट्टियां रहेगी तथा सभी शिक्षण/गैर-शिक्षण कर्मचारी हमेशा की तरह स्कूल में उपस्थित होंगे। सभी खंड शिक्षा अधिकारी आदेशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करेंगे। स्कूल प्रबंधक सभी विद्यार्थियों को छुट्टियों के दिनों का होमवर्क दिलवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि गर्मी में अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, टोपी अथवा छतरी का उपयोग करें व नंगे पांव बाहर न निकलें। काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम अवश्य लें। गर्मी के मौसम में जंक फूड के सेवन से परहेज करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से लेकर सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। यदि बच्चे को चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक को अवश्य दिखाएं। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में पानी, ओआरएस, घर में बने पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ की बोतल अवश्य साथ रखें। घर से बाहर निकलते समय सिर पर कपड़ा व पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
यह भी पढ़ें:– मोबाइल ने ले ली एक और जान! कारण जानकर चौंक जाएंगे आप!