RBSE 12th Result 2024: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन के रत्नदीप मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Ratnadeep Model Senior Secondary School) का कक्षा 12वीं विज्ञान एवं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने के उपलक्ष्य में मंगलवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शाला निदेशक ओमप्रकाश चायल, व्यवस्थापक जितेन्द्र चायल, प्रधानाचार्य प्रेमपाल शर्मा एवं उपनिदेशक गुरुसरन चायल ने शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को माला व राजस्थानी साफा पहनाकर बधाई दी। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की खुशी में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चे गीतों पर भी थिरके और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया। Hanumangarh News
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ने मनाया जश्न
शाला निदेशक ओमप्रकाश चायल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को घोषित परीक्षा परिणाम में उनके विद्यालय के विज्ञान वर्ग के कुल 36 में से 35 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व एक विद्यार्थी ने द्वितीय श्रेणी हासिल की। विज्ञान व कला वर्ग में कुल 99 विद्यार्थियों में से 15 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। कला व विज्ञान वर्ग में कुल 37 छात्राओं का चयन गार्गी पुरस्कार के लिए हुआ है। विज्ञान वर्ग में 6 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। गजेन्द्र सिंह ने 93.40 प्रतिशत, सिद्धी ने 92.80 प्रतिशत, ज्योति ने 92.60 प्रतिशत, विवेक कुमार ने 91.80 प्रतिशत, राची ने 90.60 प्रतिशत, सोनिया ने 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। Hanumangarh News
इसी प्रकार कक्षा 12 कला वर्ग में 9 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। गरिमा ने 96.40 प्रतिशत, अंजली ने 96.20 प्रतिशत, वर्षा सैनी ने 96.20 प्रतिशत, महक सारस्वत ने 94.60 प्रतिशत, दिशा ने 94 प्रतिशत, मनीषा शर्मा ने 93.40 प्रतिशत, प्रियंका नेगी ने 91.60 प्रतिशत, रमजान ने 91 प्रतिशत एवं आरती पाण्डेय ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गौरवान्वित किया। अव्वल रहे विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को दिया। इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। Hanumangarh News