लंबित भर्तियों की अनुमति बाबत विधायक मनोज न्याँगली ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

Sadulpur News
Sadulpur News: लंबित भर्तियों की अनुमति बाबत विधायक मनोज न्याँगली ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: आचार संहिता की वजह से अधर में लटक हुई विभिन्न भर्तियों को पुनः शुरू करवाने तथा इस बाबत चुनाव आयोग से यथाशीघ्र अनुमति लेने हेतु सादुलपुर विधायक मनोज न्याँगली ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। प्रदेश के युवा व बेरोजगारों के मुद्दों पर अक्सर सक्रिय रहने वाले विधायक न्याँगली ने प्रेषित पत्र की मार्फत अवगत करवाया है कि राजस्थान में लोकसभा के आम चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। Sadulpur News

चुनाव आयोग से अनुमति के अभाव में रीट भर्ती 2022 सहित विभिन्न भर्तियां आधे अधूरे रूप से कर्मचारी चयन आयोग के स्तर पर अधर में लटक गई हैं। अनुमति की फाइल लम्बे समय से चुनाव आयोग के पास विचाराधीन हैं। ये भर्तियां चुनाव से पूर्व ही प्रक्रियाधीन हैं, चयनित एवं अंतिम कट ऑफ में शामिल अभ्यर्थी अवसाद में हैं। अतः मुख्यमंत्री को स्वयं मामले में संज्ञान लेकर इन भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करवाने हेतु चुनाव आयोग से अनुमति दिलवाने हेतु पहल करनी चाहिए। Sadulpur News

यह भी पढ़ें:– कैथल में आप नेता सतबीर गोयत के खिलाफ एआरओ द्वारा दर्ज कराई गयी एफ़आईआर