सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोडावासी के छात्र विकास कुमार ने कक्षा 12 के कला वर्ग के सोमवार को घोषित हुए नतीजों में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। तथा स्कूल का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है। खास बात यह रही कि स्कूल को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत हुए दो साल हो गए हैं। मगर विडंबना की बात यह है कि अभी तक यहां भूगोल, राजनीति विज्ञान, उर्दू, अंग्रेजी व हिंदी किसी भी विषय के व्याख्याता नहीं है। साथ ही प्रधानाचार्य का पद भी खाली है, किन्तु छोटी कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षकों की मजबूत टीम ने कक्षा 11वीं व 12वीं का कोर्स करवाया और रिवीजन भी करवाया। Sadulpur News
जिसकी बदौलत परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कार्यवाहक प्राचार्य रामचंद्र सिंह राठौड़, मनोज पूनिया, मान सिंह सारण, सभ्यता सिंह, छतु राम, जितेंद्र मीणा व समस्त स्टाफ को ग्रामीणों व शिक्षा प्रेमियों ने बधाइयाँ दी व खुशी मनाई। गौरतलब है कि कक्षा 12वीं की चार बालिकाओं को परीक्षा परिणाम के आधार पर स्कूटियां भी मिलेंगी। मोडावासी जैसे अल्पसंख्यक समुदाय के गांव में उत्कृष्ट परिणाम रहने पर आस पास के गांवो में चर्चा का विषय है। Sadulpur News