नागपुर/महाराष्ट्र (सच कहूँ न्यूज)। Welfare Work: डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी द्वारा चलाए गए 163 मानवता भलाई कार्यों में सृष्टि के सभी जीवों के उद्धार के भी कार्य हैं और अनुयाई उन कार्यों को करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं तो उसी क्रम में 42वें नम्बर कार्य में पक्षी उद्धार हेतु उनके लिए सार्वजनिक स्थानों, घरों की छतों पर और पेड़ों पर पक्षियों के लिए दाना पानी चोगा रखना ताकि वो इस भीषण गर्मी
में जब पक्षियों के लिए दाना पानी मिलना बहुत मुश्किल होता है, और उनके जीवन पर संकट आ जाता है, तो पक्षी ये चोगा खाए पानी पिए और अपना जीवन यापन कर सकें। तो इसी क्रम में महाराष्ट्र के ब्लॉक नागपुर से रंजित इन्सां ने अपने परिवार पुत्र अनुज इन्सां, बेटी प्रिया इन्सां, पत्नी सुमित्रा इन्सां और भतीजी आराध्या प्रजापति के साथ अपने घर में पक्षियों के लिए चोगा रखने के लिए सकोरे में दाना पानी रखा और पशुओं के लिए पानी रखा। Nagpur News
यह भी पढ़ें:– Imd Alert: भट्ठी की तरह तपा उत्तर भारत, मौसम विभाग ने बताया इस दिन से होगी बारिश?