जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: पंजाब के अमृतसर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 575 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि 19 मई को, रात के समय, ड्यूटी पर तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने जिला अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में एक संदिग्ध वस्तु गिरने की आवाज सुनी। प्रोटोकॉल के अनुसार, बीएसएफ के जवानों ने संभावित ड्रॉपिंग जोन की घेराबंदी कर दी गई और व्यापक तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान जिले के धनोये कलां गांव के पास एक खेत में संदिग्ध हेरोइन के एक पैकेट (कुल वजन- 575 ग्राम) की बरामदगी हुई। नशीला पदार्थ पीले रंग के चिपकने वाले टेप से लपेटा हुआ था। पैकेट के साथ एक तांबे के तार का लूप और चार रोशन पट्टियाँ भी जुड़ी हुई मिलीं। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– कोवेक्सिन के साइड इफेक्ट्स पर आईसीएमआर का आया बड़ा बयान, जानिये…